उन प्रक्रियाओं के उदाहरण जिनके लिए अमेरिका में निवारक एंटीबायोटिक दवाइयाँ आवश्यक हैं*

प्रक्रिया का प्रकार†

उदाहरण

दंत-चिकित्सा

दांत निकालना

मसूड़े की सर्जरी, स्केलिंग, रूट प्लेनिंग, और प्रोबिंग जैसी पेरिओडॉंटल प्रक्रियाएं

डेंटल इम्लांट लगाना

टूटे हुए दांत को बदलना

रूट के सिरे से परे की जाने वाली रूट कैनाल सर्जरी

यदि रक्तस्राव होने की संभावना है तो क्लीनिंग

फेफड़े और श्वसन तंत्र

टॉंसिल या एडीनॉइड निकालना

कभी-कभी ब्रॉंकोस्कोपी

संक्रमण से ग्रस्त किसी व्यक्ति में की जाने वाली प्रक्रियाएं

* उन लोगों में जिनको इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस का अधिक जोखिम है, एंटीबायोटिक दवाइयाँ जरूरी हैं।

† अगर ऊतक में पहले से ही संक्रमण मौजूद है, तो पाचन तंत्र, जननांग या मूत्र पथ, त्वचा, या मांसपेशियों की कुछ प्रक्रियाओं से पहले एंटीबायोटिक्स जरूरत हो सकती है।