दमा के इलाज में आम तौर पर उपयोग की जाने वाली दवाएँ

दवा

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

एंटीकॉलिनर्जिक (सांस के द्वारा लेने वाली)

आइप्राट्रोपियम

टियोट्रॉपियम

मुंह सूखना

तेज़ हृदय गति

आमतौर पर बीटा-एड्रेनर्जिक दवा के साथ उपयोग किया जाता है

शॉर्ट-एक्टिंग बीटा-एड्रेनर्जिक दवाएँ (सांस के द्वारा लेने वाली)

अल्ब्यूटेरॉल

लेवालब्यूटेरॉल

बढ़ी हुई हृदय गति

अस्थिरता

तीक्ष्ण दौरे में तुरंत आराम के लिए

अल्ब्यूटेरॉल ओरल मिश्रण में भी उपलब्ध

लाँग-एक्टिंग बीटा-एड्रेनर्जिक दवाएँ (सांस के द्वारा ली जाने वाली)

अर्फ़ोर्मोटेरॉल

फ़ोर्मोटेरॉल

साल्मेटेरॉल

बढ़ी हुई हृदय गति

अस्थिरता

चल रहे इलाज के लिए, जल्दी राहत के लिए नहीं

अकेले (दमा की दूसरी दवा के बिना) उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं

अल्ट्रा-लाँग-एक्टिंग बीटा एड्रेनर्जिक दवाएँ (सांस के द्वारा लेने वाली)

इंडाकेटेरॉल

ओलोडेटेरॉल

विलेंटेरॉल

नाक बहना और छींक आना

उच्च रक्तचाप

खांसी

सिरदर्द

अकेले (दमा की दूसरी दवा के बिना) उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं।

विलेंटेरॉल केवल फ़्लूटिकासोन के साथ में उपलब्ध

कॉर्टिकोस्टेरॉइड (सांस के द्वारा लेने वाले)

बेक्लोमीथासोन

बुडेसोनाइड

सिकलसोनाइड

फ़्लुनिसोलाइड

फ़्लूटिकासोन फ़्यूरोएट

फ़्लूटिकासोन प्रोपिओनेट

मोमेटासोन

ट्राइएमसिनोलोन

मुंह का फ़ंगल संक्रमण (छाला)

आवाज़ में बदलाव

दमा की रोकथाम (लंबे समय का नियंत्रण) के लिए सांस के द्वारा लिए जाने वाले

कॉर्टिकोस्टेरॉइड (ओरल या इंजेक्शन)

मेथिलप्रेडनिसोलोन

प्रेडनिसोलोन

प्रेडनिसोन

वज़न बढ़ना

ब्लड शुगर का बढ़ा हुआ स्तर

बहुत कम बार, मनोविकार

ऑस्टियोपोरोसिस

मोतियाबिंद

त्वचा का पतला होना और सरलता से खरोंच आना

नींद न आना

दमा के एक्यूट दौरे के लिए और ऐसे दमा के लिए उपयोग किया जाता है जिसे सांस के द्वारा लेने वाली थेरेपी से नियंत्रित नहीं किया जा सकता

इम्यूनोमॉड्युलेटर्स (इंजेक्शन)

बेनरैलीज़ुमैब

ड्यूपिलोमैब

मैपोलीज़ुमैब

ओमेलीज़ुमैब

रेस्लीज़ुमैब

इंजेक्शन लगाने के स्थान पर कष्ट होना

बहुत कम बार, एनाफिलेक्टिक प्रतिक्रियाएं

गंभीर दमा वाले लोगों में ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड के उपयोग को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है

ल्यूकोट्राइईन मोडिफ़ायर्स (ओरल)

मॉन्टेल्यूकास्ट

ज़ाफिरल्यूकास्ट

ज़िल्यूटॉन

पॉलीएंजाइटिस के साथ इओसिनोफिलिक ग्रेनुलोमेटोसिस

ज़िल्यूटॉन के साथ, लिवर के एंज़ाइम में वृद्धि

इलाज की अपेक्षा रोकथाम (दीर्घकालिक नियंत्रण) के लिए अधिक उपयोग किया जाता है

मास्ट सेल स्टेबिलाइज़र्स (सांस के द्वारा लेने वाली)

क्रोमोलिन

निडोक्रोमिल

खांसी आना या सांस में आवाज़ आना

दौरे रोकने के लिए उपयोगी, अक्सर व्यायाम से संबंधित, लेकिन किसी एक्यूट दौरे के इलाज के लिए नहीं

निडोक्रोमिल अमेरिका में उपलब्ध नहीं

मिथाइलज़ैंथीन (ओरल)

थियोफ़ाइलिन

बढ़ी हुई हृदय गति

अस्थिरता

पेट की खराबी

सीज़र्स (यदि खून का स्तर ऊँचा है)

हृदयगति की गंभीर अनियमितताएँ (यदि खून का स्तर ऊँचा है)

रोकथाम और इलाज के लिए उपयोग किया जा सकता है

मुंह के द्वारा ली जाती है लेकिन अस्पताल में इंट्रावीनस रूप से दी जा सकती है