मुंह से ली जाने वाली कुछ एंटीहाइपरग्लाइसेमिक दवाओं के दुष्प्रभाव

दवाई

कुछ दुष्प्रभाव

बिगुआनिडेस

सभी बिगुआनिडेस से यह समस्या होती है

  • दस्त लगना

  • शरीर के फ़्लूड से एसिडिटी बढ़ना (दुर्लभ मामलों में)

  • लिवर ख़राब होना (दुर्लभ मामलों में)

मेटफॉर्मिन

एक्सटेंडेड-रिलीज़ मेटफ़ॉर्मिन

सल्फ़ोनिलयूरियास

सभी सल्फ़ोनिलयूरियास से यह समस्या होती है

  • वज़न बढ़ना

  • ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होना

एसिटोहेक्सामाइड

दस्त लगना

जी मिचलाना

फ़्लूड रिटेंशन (एडिमा)

क्लोरप्रोपामाइड

ब्लड में सोडियम का लेवल कम होना

ग्लिमेपिराइड

चक्कर आना

सिरदर्द

ग्लिपीज़ाइड

दस्त लगना

जी मिचलाना

कम रक्त गणना (एनीमिया)

ग्लिपीज़ाइड, एक्सटेंडेड रिलीज़

दस्त लगना

जी मिचलाना

ग्लाइबराइड

अपच

माइक्रोनाइज़्ड ग्लाइबुराइड

अपच

टोलाज़ामाइड

जी मिचलाना

उल्टी होना

टोलबुटामाइड

सिरदर्द

कम रक्त गणना

मेग्लिटिनाइडेस

सभी मेग्लिटिनाइडेस से यह समस्या होती है

  • ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होना

नेटग्लिनाइड

थोड़ा वज़न बढ़ना

रेपेग्लिनाइड

थियाज़ोलिडिनेडाइऑन

सभी थियाज़ोलिडिनेडाइऑन से यह समस्या हो सकती है

  • वज़न बढ़ना

  • फ़्लूड रिटेंशन (एडिमा)

  • फ्रैक्चर होना का खतरा बढ़ना

पियोग्लिटाज़ोन

ब्लैडर के कैंसर होने का खतरा संभावित रूप से बढ़ना

रोसिग्लिटाज़ोन

हार्ट अटैक में संभावित वृद्धि

अल्फा-ग्लूकोज़ इन्हिबिटर

सभी अल्फा-ग्लूकोज़ इन्हिबिटर से यह समस्या हो सकती है

  • दस्त लगना

  • पेट दर्द

  • पेट फूलना

  • गैस

अकार्बोस

मिग्लिटोल

डाइपेप्टाइडिल पेप्टाइडेज़-4 इन्हिबिटर

सभी डाइपेप्टाइडिल पेप्टाइडेज़-4 इन्हिबिटर से यह समस्या हो सकती है

  • सिरदर्द

  • श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से में संक्रमण

  • अग्नाशय में सूजन होने का खतरा बढ़ना (पैंक्रियाटाइटिस)

एलोग्लिप्टिन

जोड़ों का दर्द

लिनाग्लिप्टिन

दस्त लगना

सेक्साग्लिप्टिन

जोड़ों का दर्द

सिटाग्लिप्टिन

दस्त लगना

जोड़ों का दर्द

सोडियम-ग्लूकोज़ को-ट्रांसपोर्टर-2 (SGLT2)

सभी सोडियम-ग्लूकोज़ को-ट्रांसपोर्टर-2 (SGLT2) से यह समस्या होती है

SGLT2 से इनका खतरा बढ़ जाता है

  • फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ना

  • डायबेटिक कीटोएसिडोसिस होने का खतरा बढ़ना

  • कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ना

  • जननांगों के आसपास की जगहों पर जानलेवा इंफ़ेक्शन होने का खतरा (फ़ोर्नियर गैंग्रीन)

बेक्सालिफ़्लोज़िन

केनाग्लिफ़्लोज़िन

अंग काटने का खतरा बढ़ना (दुर्लभ मामलों में)

डैपाग्लिफ्लोज़िन

एम्पाग्लिफ्लोज़िन

एर्टुग्लिफ़्लोज़िन