अल्कोहल से संबंधित विकारों का वर्गीकरण

डिसऑर्डर

विवरण

नुकसान होने की हद तक शराब पीना

कितनी मात्रा में और कितनी बार शराब पी गई, इसके आधार पर परिभाषित:

  • पुरुषों के लिए, एक सप्ताह में 14 से अधिक ड्रिंक* या हर अवसर पर 4 ड्रिंक

  • महिलाओं के लिए, एक सप्ताह में 7 से अधिक ड्रिंक या हर बार 3 ड्रिंक

लगातार शराब पीना

  • पुरुषों के लिए, हर अवसर पर 5 या अधिक ड्रिंक

  • महिलाओं के लिए, हर अवसर पर 4 या अधिक ड्रिंक

  • यह कई दिनों तक जारी रह सकता है, उसके बाद कई दिनों तक ज़रा भी नहीं या बहुत कम अल्कोहल पीना

  • यह युवा लोगों में एक विशेष समस्या है

शराब पीने के विकार

  • लोगों को अपने दायित्वों को पूरा करने से रोकता है

  • बाहरी रूप से खतरनाक स्थितियों में किया जाता है (जैसे ड्राइविंग)

  • कानूनी, सामाजिक या आपसी समस्याएं खड़ी कर सकता है

  • पहले जैसा असर पाने के लिए, ज़्यादा अल्कोहल पीने की आवश्यकता महसूस हो सकती है (सहनशक्ति)

  • शराब पीना बंद करने से अनचाहे, कभी-कभी दर्दनाक, शारीरिक लक्षण होते हैं (विथड्रॉल)

  • ज़रूरत से ज़्यादा शराब पीना

  • शराब पीना कम करने की इच्छा होना, लेकिन ऐसा न कर पाना

  • अल्कोहल पाने या पीने या इसके प्रभावों से उबरने में काफी समय बर्बाद होना

  • पीने के कारण महत्वपूर्ण घटनाओं या गतिविधियों (जैसे काम, शादी या पढ़ाई) से चूक जाना

  • शराब पीने से शारीरिक या मानसिक समस्याएं होने के बावजूद शराब पीना बंद न करना

  • अल्कोहल की तलब उठाना

* एक ड्रिंक 12 औंस बीयर, 5 औंस वाइन या 1½ औंस लिकर, जैसे व्हिस्की, के बराबर है।