अमेरिका में रेडिएशन का वार्षिक एक्सपोज़र

रेडिएशन का स्रोत

औसत प्रभावी डोज़ (मिलीसेवर्ट्स)

प्राकृतिक रूप से मिलने वाले रेडिएशन के स्रोत

रेडॉन गैस

2.3

पृथ्वी से जुड़े अन्य स्रोत

0.2

सूर्य और बाहरी अंतरिक्ष से मिलने वाला रेडिएशन

0.3

शरीर में मौजूद प्राकृतिक रेडियोएक्टिव सामग्री

0.3

उप-योग

3.1

रेडिएशन के निर्मित स्रोत

डायग्नोस्टिक मेडिकल इमेजिंग*

3.0

उपभोक्ता उत्पाद

0.1

हथियारों के परीक्षण से फ़ैलाव

0.01 से कम

न्यूक्लियर उद्योग

0.01 से कम

उप-योग

3.1

कुल वार्षिक एक्सपोज़र

6.2

रेडिएशन के संपर्क में आने के अन्य स्रोत (प्रति घटना)

हवाई यात्रा

0.001–0.014/घंटे की उड़ान

डेंटल एक्स-रे

0.005

छाती का एक्स-रे (पीठ से सीने का दृश्य)

0.02

छाती का एक्स-रे (दो दृश्य: पीठ से लेकर सीने तक और साइड-से-साइड तक)

0.1

मैमोग्राफी

0.4

सिर की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

2

छाती, पेट या पेल्विस की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

7–8.

बेरियम एनेमा

8

न्यूक्लियर दवाई (उदाहरण के लिए, बोन स्कैन)

4.2

* औसत मूल्य। अधिकांश लोगों को हर वर्ष डेंटल एक्स-रे और मैमोग्राम जैसे परीक्षणों से इसका बहुत कम डोज़ मिलता है, जबकि बीमार या घायल लोगों की बहुत कम संख्या को कई तरह के इमेजिंग परीक्षणों की ज़रूरत होती है और इस तरह उन्हें बहुत बड़े डोज़ मिलते हैं।

रेडिएशन काउंसिल ऑन रेडिएशन प्रोटेक्शन एंड मेज़रमेंट्स से प्राप्त डेटा। अमेरिका की जनसंख्या का आयोनाइज़िंग रेडिएशन के संपर्क में आना। NCRP रिपोर्ट नं. 160 रेडिएशन काउंसिल ऑन रेडिएशन प्रोटेक्शन एंड मेज़रमेंट्स, बेथेस्डा, MD, 2009।

इन विषयों में