Alcoholics Anonymous: ठीक होने की राह में एक कदम

शराब पीने के विकार वाले बहुत सारे लोगों को किसी दूसरे दृष्टिकोण से वैसा लाभ नहीं हुआ है जैसा अल्कोहोलिक्स एनोनिमस (AA) से हुआ है। AA उन लोगों की एक अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप है जो शराब पीना बंद करना चाहते हैं। यहां जुड़ने के लिए न कोई ज़ोर-ज़बर्दस्ती की जाती है और न ही कोई शुल्क लगाया जाता है। यह कार्यक्रम “बारह चरण” के आधार पर संचालित होता है, जो प्रॉब्लम ड्रिंकर्स को जीने का एक नया तरीका सिखाता है। फेलोशिप के सदस्य आमतौर पर एक प्रायोजक के साथ काम करते हैं—एक साथी सदस्य जो शराब न पीते हुए संयम से रहता है—जो मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता है।

AA एक आध्यात्मिक रूप में काम करता है, लेकिन यह किसी विशिष्ट विचारधारा या धार्मिक सिद्धांत से जुड़ा हुआ नहीं है। हालांकि, जो लोग ज़्यादा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं उनके लिए LifeRing Recovery (लाइफ़रिंग रिकवरी) (सेक्युलर ऑर्गनाइज़ेशन्स फ़ॉर सोबरिटी) जैसे दूसरे संस्थान मौजूद हैं।

AA अपने सदस्यों की अन्य तरीकों से भी मदद करता है। यह एक ऐसी जगह प्रदान करता है जहां ठीक होने वाले लोग शराब से दूर रहकर लोगों के साथ मेल-जोल कर सकते हैं, उन दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं जो शराब नहीं पीते हैं और ठीक हो रहे व्यक्ति को शराब की तलब उठने पर हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध होते हैं। मीटिंग में, अल्कोहल विकार वाले लोग—पूरे ग्रुप के साथ— अन्य संबंधित लोगों को सुनते हैं कि कैसे वे शराब छोड़ने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहे हैं। दूसरों की मदद करने का एक ज़रिया देकर, AA उनमें वह आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास भरता है जिसे वो पहले केवल शराब में ढूंढा करते थे। अधिकांश महानगरीय क्षेत्रों में, दिन और रात, सप्ताह में 7 दिन AA की कई मीटिंग्स होती हैं। जिन लोगों को शराब पीने का विकार है उनको कई अलग-अलग मीटिंग में या जिस मीटिंग में वे सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं, उनमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।