तंत्रिका को दबाना
तंत्रिका को दबाना
तंत्रिका को दबाना

अगर कोई असामान्य तौर पर स्थित धमनी क्रेनियल तंत्रिका को दबाती है और इससे दर्द होता है, तो वैस्कुलर डिकंप्रेशन नाम की सर्जरी से दर्द में राहत मिल सकती है। यह प्रक्रिया ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, हेमिफ़ेशियल स्पाज्म या ग्लोसोफेरिंजियल न्यूरेल्जिया के इलाज में इस्तेमाल की जा सकती है।

अगर ट्राइजेमिनल तंत्रिका दबी हुई हो, तो सिर के पीछे की पर सेव करके चीरा लगाया जाता है। सर्जन व्यक्ति की खोपड़ी में एक छेद करता है और तंत्रिका को बाहर निकालने के लिए दिमाग के किनारे को उठाता है। फिर सर्जन धमनी को तंत्रिका से अलग करता है और इन दोनों के बीच में एक छोटी-सी स्पंज लगा देता है।

इसके लिए सामान्य एनेस्थेटिक की ज़रूरत होती है, लेकिन इस प्रक्रिया से बुरे असर होने का खतरा कम होता है। बुरे असर में चेहरे पर सुन्नापन, चेहरे में कमजोरी, दोहरा दिखना, इंफ़ेक्शन, ब्लीडिंग, सुनने और तालमेल में समस्या और लकवा शामिल हैं।

आमतौर पर, इस प्रक्रिया से दर्द ठीक हो जाता है, लेकिन लगभग 15% लोगों को दर्द दोबारा हो जाता है।