बार्थोलिन ग्रंथि पुटी क्या है?
योनि के मुख के दोनों ओर की छोटी ग्रंथियां, जिन्हें बार्थोलिन ग्रंथियां कहा जाता है, अवरुद्ध हो सकती हैं। तरल पदार्थ तब जमा होते हैं, और ग्रंथि सूज जाती है, जिससे पुटी का निर्माण होता है। पुटियां एक मटर के आकार से लेकर गोल्फ की गेंद या बड़े आकार तक की हो सकती हैं। ज़्यादातर, वे केवल एक तरफ होती हैं। वे संक्रमित हो सकती हैं, पस बना सकती हैं।
इन विषयों में