पित्ताशय की पथरी क्या होती है?

पित्ताशय की पथरी क्या होती है?

पित्ताशय की पथरी आमतौर पर कोलेस्ट्रोल से सृजित होती है जो पित्त में क्रिस्टेलाइज्ड हो जाती हैं। ये पित्ताशय की पथरियां बन जाती हैं। संभव है कि ये पित्ताशय से बाहर चली जाएं तथा सिस्टिक नली, सामान्य पित्त नली या वेटर के एम्पुला में आ कर ठहर सकती हैं।

इन विषयों में