साउंड वेव से एक पथरी को हटाना
साउंड वेव से एक पथरी को हटाना
साउंड वेव से एक पथरी को हटाना

किडनी की पथरी को कभी-कभी एक लिथोट्रिप्टर द्वारा निर्मित साउंड वेव द्वारा तोड़ा जा सकता है, जिसे एक्सट्राकॉर्पोरियल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी (SWL) कहा जाता है।

एक अल्ट्रासाउंड डिवाइस या फ्लोरोस्कोप का उपयोग पथरी का पता लगाने के लिए किया जाता है, लिथोट्रिप्टर को पीठ के सामने रखा जाता है, और साउंड वेव को पथरी पर केंद्रित करके इसे चकनाचूर कर दिया जाता है। फिर व्यक्ति की किडनी से पथरी के टुकड़ों को बाहर निकालने और मूत्र में समाप्त करने के लिए, फ़्लूड पीता है।

कभी-कभी मूत्र में रक्त दिखाई देता है या प्रक्रिया के बाद पेट में चोट लगती है, लेकिन गंभीर समस्याएं दुर्लभ होती हैं।