प्लाक सोरियसिस
इस फ़ोटो में गहरे रंग की त्वचा पर सोरियसिस का प्लाक दिखाई दे रहा है। गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में प्लाक नीले-बैंगनी रंग के दिखाई दे सकते हैं, लेकिन शरीर पर स्कैलीनेस और लोकेशन (उदाहरण के लिए कोहनी, धड़, पैर और नाभि के आस-पास) जैसी विशिष्टताएं सभी रंग की त्वचा पर एक जैसी होती हैं।
फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।
इन विषयों में