पैरासिम्पैथेटिक इनर्वेशन

पैरासिम्पैथेटिक इनर्वेशन

ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम, तंत्रिका तंत्र का एक हिस्सा है जो शरीर की आंतरिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा सचेत प्रयास किए बिना अपने-आप (यानी ऑटोनोमिक रूप से) काम करता है; और पैरासिम्पैथेटिक डिवीजन उसी ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम का हिस्सा है।

पैरासिम्पैथेटिक डिवीजन सामान्य स्थितियों के दौरान शारीरिक प्रक्रिया को नियंत्रित करता है। आम तौर पर, इसका काम संरक्षित और बहाल करना है। उदाहरण के लिए, यह हृदय गति को धीमा और ब्लड प्रेशर को कम करता है। यह भोजन को प्रसंस्कृत करने और अपशिष्ट को बाहर निकालने के लिए पाचन तंत्र को स्टिम्युलेट करता है।