एक्वस ह्यूमर का सामान्य बहाव
एक्वस ह्यूमर वह फ़्लूड होता है, जो आँख को पोषण प्रदान करता है। यह फ़्लूड आइरिस के पीछे मौजूद सिलिअरी बॉडी (पीछे के कक्ष में मौजूद) द्वारा बनाया जाता है और यह आँख के सामने (अगले कक्ष) से होकर बहता है और फिर निकासी कैनाल से बाहर निकल जाता है।
इन विषयों में