प्रोस्टेट की नीडल बायोप्सी (ट्रांसरेक्टल)

प्रोस्टेट की नीडल बायोप्सी (ट्रांसरेक्टल)

प्रोस्टेट की बायोप्सी करते समय, डॉक्टर आमतौर पर मलाशय (ट्रांसरेक्टल अल्ट्रासोनोग्राफ़ी) में एक अल्ट्रासाउंड प्रोब (ट्रांसड्यूसर) डालकर, पहले प्रोस्टेट की इमेज प्राप्त करते हैं। डॉक्टर फिर प्रोब के ज़रिए, एक नीडल डालते हैं और कई बार ऊतक के नमूने प्राप्त करने के लिए नीडल का इस्तेमाल करते हैं (ट्रांसरेक्टल अल्ट्रासाउंड-गाइडेड प्रोस्टेट बायोप्सी)।

इन विषयों में