माइलोग्राफ़ी

माइलोग्राफ़ी

माइलोग्राफ़ी में, डॉक्टर एक स्पाइनल टैप करते हैं ताकि वे एक रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट को सबएरेक्नॉइड स्पेस (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को कवर करने वाले ऊतक की परतों के बीच का चैनल) में इंजेक्ट कर सकें। कंट्रास्ट एजेंट से संरचनाओं को एक्स-रे पर देखना आसान हो जाता है। फिर एक्स-रे लिए जाते हैं।

माइलोग्राफ़ी की जगह अब बड़े पैमाने पर मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) किए जाते हैं, जो आमतौर पर अधिक विस्तृत छवियां दिखाते हैं और यह सरल और सुरक्षित हैं।

कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) के साथ माइलोग्राफ़ी का उपयोग तब किया जाता है जब डॉक्टरों को रीढ़ की हड्डी की विस्तृत छवियों की आवश्यकता होती है और MRI उपलब्ध नहीं होती है।