लूप इलेक्ट्रोसर्जिकल एक्सिशन प्रक्रिया (LEEP)
लूप इलेक्ट्रोसर्जिकल एक्सिशन प्रक्रिया (LEEP) में, एक पतला तार लूप जो विद्युत प्रवाह का संचालन करता है, उसका उपयोग ऊतक के एक टुकड़े को निकालने के लिए किया जाता है। LEEP का उपयोग बायोप्सी के लिए ऊतक का नमूना प्राप्त करने या असामान्य ऊतक को निकालने के लिए किया जा सकता है और इस प्रकार सर्वाइकल कैंसर सहित प्रारंभिक चरण के कैंसर का इलाज किया जा सकता है।
इन विषयों में