क्या वह पिट वाइपर है?
पिट वाइपर में कुछ विशेषताएं होती हैं जो उन्हें गैर-विषैले सांपों से अलग करने में मदद कर सकती हैं:
खड़ी भट्ठे जैसी पुतलियां
आँख और नाक के बीच गड्ढे
अंदर मुड़ने योग्य विषदंत
पूंछ के नीचे के हिस्से में एक शल्क की पंक्तियां
त्रिकोणीय सिर (तीर के नोक की तरह)
गैर-विषैले सांपों में निम्नलिखित होते हैं:
गोल सिर
गोल पुतलियां
कोई गड्ढा नहीं
कोई विषदंत नहीं
पूंछ के नीचे के हिस्से में दोहरे शल्क की पंक्तियां
यदि लोग बिना विषदंत वाले सांप को देखते हैं, तो उन्हें यह नहीं मानना चाहिए कि यह विषैला नहीं है, क्योंकि विषदंत अंदर मुड़े हो सकते हैं।
इन विषयों में