इन्फीरियर वेना केवा फिल्टर: पल्मोनरी एम्बॉलिज्म को रोकने का एक तरीका
इन्फीरियर वेना केवा फिल्टर: पल्मोनरी एम्बॉलिज्म को रोकने का एक तरीका
इन्फीरियर वेना केवा फिल्टर: पल्मोनरी एम्बॉलिज्म को रोकने का एक तरीका

पल्मोनरी एम्बोलिज़्म को रोकने के लिए, डॉक्टर आमतौर पर ऐसी दवाओं का उपयोग करते हैं जो ब्लड क्लॉटिंग को रोकती हैं। हालांकि, कुछ लोगों के लिए, डॉक्टर अनुशंसा कर सकते हैं कि इन्फीरियर वेना केवा में एक फिल्टर (जिसे पहले अम्ब्रेला कहते थे) अस्थायी या स्थायी रूप से लगाया जाए। आमतौर पर, इस फ़िल्टर डिवाइस का सुझाव तब दिया जाता है जब दवाओं का उपयोग नहीं किया जा सकता है, उदाहरण के लिए, जब किसी व्यक्ति को रक्तस्राव भी हो रहा हो। यह फिल्टर एम्बोलाई को उनके हृदय में पहुँचने से पहले फंसा सकता है लेकिन रक्त को मुक्त रूप से निकलने देता है। जो एम्बोलाई फंस जाते हैं वे कभी-कभी अपने आप घुल जाते हैं।