इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन के साथ इन विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन में

इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन के साथ इन विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन में

जब दंपत्तियों को बच्चे को गर्भ धारण करने में परेशानी होती है, तो विभिन्न असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज़ का उपयोग किया जा सकता है। एक तकनीक (जिसे इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन कहा जाता है) के लिए, एक अंडे को महिला के अंडाशय से निकाला जा सकता है और एक लैब में कृत्रिम कल्चर डिश में रखा जा सकता है। फिर अंडे को एक शुक्राणु के साथ इंजेक्ट किया जाता है, और फ़र्टिलाइज़ हुए अंडे को गर्भाशय में इम्प्लांट किया जाता है।