रीढ़ किस प्रकार संगठित होती है
रीढ़ (स्पाइनल कॉलम) की रचना वर्टीब्रा नामक हड्डियों का एक स्तंभ करता है। वर्टीब्रा स्पाइनल कॉर्ड की सुरक्षा करती हैं, जो स्पाइनल कैनाल में निहित एक लंबी, कमज़ोर संरचना होती है, जो रीढ़ के बीच से होकर गुज़रती है। वर्टीब्रा के बीच में कार्टिलेज से बनी डिस्क होती हैं, जो रीढ़ को सहारा देती हैं और उसे कुछ लचीलापन देती हैं।
मस्तिष्क की तरह, स्पाइनल कॉर्ड ऊतक (मेनिंजेस) की तीन परतों से ढकी होती है।
इन विषयों में