हर्निएशन: दबाव में दिमाग
हर्निएशन: दबाव में दिमाग
हर्निएशन: दबाव में दिमाग

दिमाग में रक्त बहना या सूजन के परिणाम से दबाव बन सकता है जो दिमाग को खोपड़ी में नीचे की ओर धकेलता है। परिणामस्वरूप हर्निएशन हो सकता है, जिसमें दिमाग के ऊतक को ऊतकों की एक अपेक्षाकृत सख्त पट्टी से एक छोटे खुले भाग में धकेला जाता है जो दिमाग को दाँये और बाँये प्रकोष्ठों और ऊपरी और निचले प्रकोष्ठों में अलग करता है। (ये विभाजक दिमाग को ढंकने वाले ऊतक की सतह के विस्तार, ड्यूरा मैटर होते हैं।) हर्निएशन दिमाग के ऊतक को सिकोड़ता है और इसलिए उसे क्षति पहुँचाता है।

सबसे आम प्रकार का हर्निएशन एक ट्रांसटेन्टोरियल हर्निएशन होता है। टेम्पोरल लोब के हिस्से को टेंटोरियल नॉच- टेम्पोरल लोब और सेरिबिलम के बीच में ऊतक की पट्टी में खुले भाग, में से धकेला जाता है। आँख की पुतली फैल सकती है और प्रकाश की प्रतिक्रिया में सिकुड़ नहीं सकती। एक ट्रांसटेन्टोरियल हर्निएशन के विपत्तिजनक परिणाम हो सकते हैं, जिनमें लकवा, स्तब्धता, कोमा, हृदय की असामान्य लय, सांस में व्यवधान या ठहराव, हृदय गति रुकना और मृत्यु होना शामिल हैं।