हार्ट फेल्यूर: पंप करने और भरने की समस्याएं
सामान्य तौर पर, रक्त से भरने के समय (डायस्टोल के दौरान) हृदय फैलता है, फिर (सिस्टोल के दौरान) रक्त को बाहर पंप करने के लिए संकुचित होता है। हृदय के मुख्य पंप करने वाले कक्ष निलय हैं।
सिस्टॉलिक डिस्फंक्शन के कारण हार्ट फेल्यूर आमतौर से विकसित होता है क्योंकि हृदय सामान्य रूप से संकुचित नहीं हो सकता है। हृदय में रक्त भर सकता है, लेकिन वह उसमें मौजूद सारे रक्त को पंप नहीं कर सकता है क्योंकि या तो मांसपेशी कमजोर हो जाती है या फिर हृदय का कोई वाल्व ठीक से काम नहीं करता है। परिणामस्वरूप, शरीर को और फेफड़ों को पंप होने वाले रक्त की मात्रा कम हो जाती है, और आमतौर पर निलय का आकार बढ़ जाता है।
डायस्टोलिक डिस्फंक्शन के कारण हार्ट फेल्यूर इसलिए विकसित होता है क्योंकि हृदय की मांसपेशी (खास तौर से बायां निलय) सख्त हो जाती है और मोटी हो सकती है जिससे हृदय सामान्य रूप से रक्त से नहीं भर सकता है। फलस्वरूप, रक्त वापस बायें आलिंद और फेफड़े की (पल्मोनरी) रक्त वाहिकाओं में चला जाता है और कंजेशन पैदा करता है। फिर भी, हृदय उसे प्राप्त होने वाले रक्त के एक सामान्य प्रतिशत को पंप करने में सक्षम हो सकता है (लेकिन पंप होने वाली कुल मात्रा कम हो सकती है)।
हृदय के कक्षों में हमेशा कुछ रक्त होता है, लेकिन प्रत्येक धड़कन के साथ कक्षों में रक्त की अलग-अलग मात्रा प्रवेश कर सकती है या बाहर निकल सकती है जैसा कि तीरों की मोटाई द्वारा दर्शाया गया है।