गर्भाधान से आरोपण तक

गर्भाधान से आरोपण तक

महीने में एक बार, आपके अंडाशय से आपके फैलोपियन ट्यूब में एक अंड रिलीज़ होता है। सेक्स के बाद, शुक्राणु योनि से फैलोपियन ट्यूब में चले जाते हैं, जहां शुक्राणु अंड का गर्भाधान कर सकता है। गर्भाधान हुए अंड की कोशिकाएं विभाजित होती रहती हैं क्योंकि अंड गर्भाशय में चला जाता है, जहां यह दीवार में प्रत्यारोपित होता है।