एपिसीओटॉमी
एपिसीओटॉमी के लिए, एक डॉक्टर क्षेत्र को सुन्न करने के लिए एक स्थानीय संवेदनाहारी इंजेक्ट करता है और योनि और गुदा (पेरिनीअम) के मुख के बीच के क्षेत्र में एक चीरा बनाता है। योनि के मुख को चौड़ा करने के लिए कभी-कभी एपिसीओटॉमी की जाती है और इस तरह बच्चे का प्रसव आसान हो जाता है। यह ऊतकों को अत्यधिक खिंचाव से रोकता है और ऊतकों को तेज़ी से फटने से रोक सकता है।
इन विषयों में