डर्माटोम
त्वचा की सतह को विशिष्ट क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसे डर्माटोम कहा जाता है। डर्माटोम त्वचा की एक जगह होती है, जिसकी संवेदी तंत्रिकाएं सभी एक स्पाइनल तंत्रिका रूट से आती हैं। संवेदी तंत्रिकाएं त्वचा से लेकर स्पाइनल कॉर्ड तक स्पर्श, दर्द, तापमान और कंपन जैसी चीज़ों के बारे में जानकारी रखती हैं।
स्पाइनल जोड़े में—शरीर के हर तरफ हर जोड़ी में से एक आती हैं। 31 जोड़े हैं:
7 सर्वाइकल वर्टीब्रा के लिए संवेदी तंत्रिका रूट के 8 जोड़े होते हैं।
12 थोरेसिक, 5 लम्बर और 5 सेक्रल वर्टीब्रा में से हर एक में स्पाइनल रूट की एक जोड़ी होती है।
इसके अलावा, स्पाइनल कॉर्ड के आखिर में, कॉकीजियल तंत्रिका रूट की एक जोड़ी होती है, जो टेलबोन (कॉकिक्स) के आसपास त्वचा की एक छोटे सी जगह को आपूर्ति करती है।
इन तंत्रिका रूट में से हर एक के लिए डर्माटोम हैं।
एक विशिष्ट डर्माटोम से संवेदी जानकारी, संवेदी तंत्रिका तंतुओं द्वारा एक विशिष्ट वर्टीब्रा की स्पाइनल तंत्रिका रूट तक ले जाती है। उदाहरण के लिए, जाँघ के पीछे त्वचा की एक पट्टी से संवेदी जानकारी, संवेदी तंत्रिका तंतुओं द्वारा दूसरे सेक्रल वर्टीब्रा (S2) तंत्रिका रूट तक ले जाती है।