करोनरी धमनी बायपास ग्राफ्टिंग
करोनरी धमनी बायपास ग्राफ्टिंग में एक धमनी या शिरा के हिस्से को करोनरी धमनी से संलग्न किया जाता है, ताकि रक्त को महाधमनी से हृदय की मांसपेशी तक पहुँचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके। फलस्वरूप, संकरा या अवरुद्ध क्षेत्र बायपास हो जाता है। धमनी को शिरा से अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि धमनियों के बाद में अवरुद्ध हो जाने की कम संभावना होती है। एक प्रकार की बायपास ग्राफ्टिंग में, दो इंटर्नल मैमरी धमनियों में से एक को काटा जाता है, और एक कटे हुए सिरे को करोनरी धमनी से अवरुद्ध क्षेत्र से परे संलग्न किया जाता है। इस धमनी के दूसरे सिरो को बांध कर छोड़ दिया जाता है। यदि धमनी का उपयोग नहीं किया जा सकता है या यदि ब्लॉकेज एक से ज्यादा है, किसी शिरा के खंड–-आमतौर से, सैफनस शिरा, जो ऊसन्धि से टखने तक जाती है–-का उपयोग किया जाता है। इस खंड (ग्राफ्ट) का एक सिरा महाधमनी से, और दूसरा सिरा करोनरी धमनी के साथ अवरुद्ध क्षेत्र से परे संलग्न किया जाता है। कभी-कभी मैमरी धमनी ग्राफ्ट के अलावा शिरा के ग्राफ्ट का उपयोग किया जाता है।