आम तौर पर उपयोग की जाने वाली पट्टियाँ
पट्टी ऐसी कोई भी चीज़ है, जिससे अंग की गतिविधि से बचाव होता है। पट्टी का उपयोग और अधिक क्षति पहुंचने से रोकने और दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, पट्टी से चोट के ऊपर और नीचे के जोड़ों को गतिविधि के अयोग्य बनाया जाना आवश्यक है।
पट्टी, तैयार चीज़ों से बनाए जा सकते हैं जैसे मैगज़ीन या न्यूज़पेपर का ढेर। लेकिन पट्टी में आमतौर पर सख्त, सीधी चीज़ें होनी चाहिए जैसे बोर्ड, जिसे हाथ-पैर पर बांधा जाता है। जब बांह, कलाई, या कॉलरबोन घायल हो जाती है तो बाजू का समर्थन करने के लिए एक लटकन का उपयोग पट्टी के साथ किया जा सकता है।
इन विषयों में