गर्भनिरोधक गोलियां

गर्भनिरोधक गोलियां

गर्भनिरोधक गोलियों (मौखिक गर्भनिरोधकों) में एस्ट्रोजन के साथ या बिना प्रोजेस्टिन होता है। वे अंडोत्सर्ग (ओव्यूलेशन) (अंडाशय द्वारा अंड की रिलीज़) को रोककर या गर्भाशय ग्रीवा में श्लेम को गाढ़ा करके गर्भावस्था को रोकते हैं (ताकि शुक्राणु गर्भाशय ग्रीवा से गर्भाशय में पारित न हो सकें)।

मौखिक गर्भनिरोधक डिस्पेंसर में 28 दिनों की आपूर्ति होती है। अधिकांश में 21 सक्रिय गोलियां और 7 निष्क्रिय गोलियां होती हैं। केवल-प्रोजेस्टिन गोलियों वाले डिस्पेंसर में 28 सक्रिय गोलियां होती हैं।