वायुमार्ग में ट्यूमर

इनके द्वाराRobert L. Keith, MD, Division of Pulmonary Sciences and Critical Care Medicine, University of Colorado School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईRichard K. Albert, MD, Department of Medicine, University of Colorado Denver - Anschutz Medical
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३ | संशोधित अप्रैल २०२५
v27840016_hi

सांस की नली (ट्रेकिया), गला (फ़ेरिंक्स) और वॉइस बक्स (लैरिंक्स) में ट्यूमर हो सकता है, जो या तो इन अंगों में बढ़ते हैं या इन पर दबाव बनाते हैं, जिसकी वजह से सांस रुकने लगती है। शरीर के दूसरे अंगों के ट्यूमर भी इन क्षेत्रों में फैल सकते हैं (मेटास्टेसाइज)।

ट्रेकिया में ट्यूमर बहुत कम ही होता है। ये आमतौर पर कैंसरयुक्त (मैलिग्नेंट) होते हैं और उसी जगह पर एडवांस स्टेज में पहुँच जाते हैं (जो आस-पास के ऊतक या लसीका ग्रंथि तक फैल जाते हैं)।

ट्रेकिया के सबसे सामान्य हानिकारक ट्यूमर में शामिल हैं स्क्वेमस कोशिका कार्सिनोमा, ऐडीनॉइड सिस्टिक कार्सिनोमा, कार्सिनॉइड ट्यूमर और म्यूकोएपिडर्माइड कार्सिनोमाज़।

वायुमार्ग में होने वाला सबसे आम कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर हैं, स्क्वेमस पैपिलोमा, हालांकि कुछ अन्य मामूली स्थितियां भी हो सकती हैं।

वायुमार्ग में होने वाले ट्यूमर के लक्षण

वायुमार्ग में होने वाले ट्यूमर के लक्षणों में शामिल हैं

  • सांस लेने में परेशानी (सांस फूलना)

  • खाँसी आना

  • खांसी में खून निकलना (हिमाप्टिसिस)

  • घरघराहट या सांस लेने में होने वाली अन्य असामान्य आवाज़ें

निगलने में परेशानी और खराश भी हो सकती है।

वायुमार्ग के ट्यूमर का निदान

  • ब्रोंकोस्कोपी

अगर लक्षण धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और मानक उपचारों से कोई असर नहीं हो रहा हो, तो डॉक्टर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मरीज को वायुमार्ग का ट्यूमर है, उदाहरण के लिए, जैसे यदि अस्थमा के इलाज के लिए दी गई दवाओं से घरघराहट कम ना हो। वायुमार्ग के ट्यूमर का संदेह होने पर डॉक्टर ब्रोंकोस्कोपी करते हैं। ब्रोंकोस्कोपी से वायुमार्ग का ब्लॉकेज भी खुल सकता है और निदान के लिए नमूना भी लिया जा सकता है।

अगर कैंसर मिलता है, तो उसके चरण का पता लगाने के लिए और गहन परीक्षण किया जाता है।

वायुमार्ग के ट्यूमर का इलाज

  • सर्जरी

  • विकिरण चिकित्सा

  • अवरोध को कम करने के तरीके

अगर सर्जरी संभव हो, तो कुछ प्रकार के वायुमार्ग ट्यूमर को सर्जरी के माध्यम से भी निकालना पड़ता है। अन्य मामलों में, कीमोथेरेपी के साथ या उसके बिना रेडिएशन थेरेपी या लक्षित थेरेपी की सलाह दी जाती है।

अगर सर्जरी संभव नहीं है, तो कुछ प्रकार के ट्यूमर निकालने के लिए सरल प्रक्रियाओं का उपयोग किया जा सकता है। वायुमार्ग को ब्लॉक करने वाले ट्यूमर निकालने के लिए लेजर वेपराइज़ेशन, फ़ोटोडायनामिक थेरेपी, क्रायोथेरेपी और एंडोब्रोंकियल ब्रैकीथेरेपी की जाती हैं। अगर कोई ट्यूमर ट्रेकिया पर दबाव बनाता है, तो डॉक्टर ट्रेकिया को खुला रखने के लिए स्टेंट डाल सकते हैं या ट्यूमर को सिकुड़ने के लिए रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सांस की नली के ट्यूमर का पूर्वानुमान

पूर्वानुमान कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है। वे कैंसर, जो गले या छाती में लसीका ग्रंथियों तक फैल जाते हैं या जो आस-पास के अंगों तक फैल जाते हैं, उनमें स्थिति बहुत खराब हो सकती है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जानकारी और सहायता प्रदान करते हैं। इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Cancer Society: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी जैसे उसकी रोकथाम, परीक्षण, इलाज और कैंसर से पीड़ित लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के बारे में जानकारी शामिल है

  2. American Cancer Society: Lung Cancer: ACS की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें इसके प्रकार, स्क्रीनिंग और उपचार शामिल हैं

  3. American Lung Association: फेफड़ों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के बारे में सामान्य जानकारी, इसमें फेफड़ों का कैंसर और धूम्रपान छोड़ना शामिल है

  4. American Lung Association: Lung Cancer: फेफड़ों के कैंसर के निदान के बाद क्या करना है, सहित फेफड़ों के कैंसर पर ALA की ओर से अधिक विशिष्ट जानकारी

  5. CancerCare: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी, जिसमें सलाह देने वाले संसाधन और सहायक समूह शामिल हैं

  6. CancerCare: Lung Cancer: फेफड़े के कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए कैंसर की देखभाल के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें सहायक सेवाएँ और अतिरिक्त संसाधनों के लिंक शामिल हैं

  7. National Cancer Institute: कैंसर के बारे में अमेरिकी सरकार के संसाधन, जिसमें चिकित्सकीय परीक्षणों के बारे में अपडेट और जानकारी शामिल है

  8. National Cancer Institute: Lung Cancer: NCI की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, खासतौर पर इलाज में तरक्की और हालिया अनुसंधान के परिणाम

  9. National Coalition for Cancer Survivorship: कैंसर से पीड़ित सभी लोगों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सलाह देता है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID