रुक-रुक कर पेशाब होना, तनाव की आवश्यकता, पेशाब की धार में कमज़ोरी और पेशाब का टपकना और आखिर में बूंद-बूंद गिरना आंशिक रूप से अवरुद्ध मूत्रमार्ग के सामान्य लक्षण हैं। पुरुषों में ये लक्षण सबसे आमतौर पर बढ़े हुए प्रोस्टेट से होते हैं, जो मूत्रमार्ग पर दबाव डालता है और बहुत कम बार यह मूत्रमार्ग के संकरा (संकुचन) हो जाने से होते हैं। एक लड़के में इसी तरह के लक्षणों का मतलब यह हो सकता है कि वह असामान्य रूप से संकीर्ण मूत्रमार्ग के साथ पैदा हुआ है या उसके मूत्रमार्ग में असामान्य रूप से बाहर की ओर ओपनिंग संकरी है। ये लक्षण महिलाओं में कम आम हैं लेकिन महिलाओं में मूत्रमार्ग का छिद्र भी असामान्य रूप से संकरा हो सकता है।
डॉक्टर पुरुष के मलाशय में एक दस्ताने वाली लुब्रिकेटेड उंगली को डाल कर प्रोस्टेट की जांच करते है (डिजिटल रेक्टल परीक्षण)। अगर प्रोस्टेट बड़ा हो गया है, तो प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (PSA) के स्तर को मापने के लिए ब्लड टेस्ट किया जा सकता है। कभी-कभी प्रोस्टेट की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी भी की जाती है। अगर मूत्रमार्ग में संकुचन का अंदेशा है, तो हो सकता है कि डॉक्टर मूत्राशय में देखने वाली एक लचीली ट्यूब (सिस्टोस्कोपी) लगाएँ।
बढ़े हुए प्रोस्टेट का उपचार करने के लिए डॉक्टर दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं या सर्जरी कर सकते हैं। पुरुषों में मूत्रमार्ग संकुचन का इलाज करने के लिए, डॉक्टर लिंग के माध्यम से मूत्राशय में एक कैथेटर डाल सकते हैं और मूत्रमार्ग को फैला सकते हैं। मूत्रमार्ग को खुला रखने के लिए हो सकता है कि एक खोखली नली (स्टेंट) डालना ज़रूरी हो। सर्जन मूत्रमार्ग का पुनर्निर्माण कर सकते हैं या दूसरे सर्जिकल इलाज का प्रयोग कर सकते हैं।