यूरेटर

इनके द्वाराGlenn M. Preminger, MD, Duke Comprehensive Kidney Stone Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

    यूरेटर मांसपेशियों की नलिकाएं होती हैं—जो लगभग 16 इंच (40 सेंटीमीटर) लंबी होती हैं—जो किडनी के ऊपरी छोर पर और मूत्राशय के निचले छोर पर जुड़ी होती हैं। (मूत्र मार्ग का विवरण भी देखें।)

    किडनी में बना मूत्र मूत्राशय में यूरेटर के माध्यम से प्रवाहित होता है, लेकिन यह निष्क्रिय रूप से नहीं प्रवाहित होता है। यूरेटर कम दबाव में, संकुचन की लहरों में मूत्र की प्रत्येक छोटी मात्रा को आगे खिसकाते हैं। मूत्राशय में, प्रत्येक यूरेटर मूत्राशय की दीवार में एक छिद्र से गुज़रती है, जो बंद हो जाती है जब मूत्राशय मूत्र को यूरेटर में वापस बहने से रोकने के लिए संकुचित करता है (रिफ़्लक्स)।