आग लगाने वाले एजेंट और हाइड्रोजन फ़्लोराइड (HF)

इनके द्वाराJames M. Madsen, MD, MPH, University of Florida
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

कई प्रकार के रासायनिक-युद्ध एजेंट हैं जो शरीर के विभिन्न भागों को प्रभावित करते हैं। सैन्य आग लगाने वाले एजेंट ऐसे रसायन होते हैं जिन्हें युद्ध के मैदान को रोशन करने, आग शुरू करने और इलाके और कर्मियों को ढकने के लिए धुआं पैदा करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। एजेंटों में गाढ़ा गैसोलीन (नेपाम), थर्माइट, सफेद फ़ॉस्फ़ोरस और मैग्नीशियम शामिल हैं। इनमें से कोई भी यौगिक बड़े पैमाने पर हताहत कर सकता है।

नेपाम में जेली जैसा गाढ़ापन होता है। अन्य आग लगाने वाले एजेंटों को आमतौर पर पाउडर ठोस के रूप में हथियार बनाया जाता है। प्रोजेक्टाइल या बम में कई आग लगाने वाले एजेंटों का उपयोग किया जाता है। सफेद फ़ॉस्फ़ोरस त्वचा या कपड़ों पर तब तक जलता रहता है जब तक वह हवा के संपर्क में रहता है। क्योंकि मैग्नीशियम पानी के नीचे जल सकता है, यह ऊतक के भीतर जलता रहेगा।

हाइड्रोफ़्लोरिक एसिड (HF), उद्योग और अन्य वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में उपयोग किया जाता है, इसे अक्सर हाइड्रोक्लोरिक एसिड (स्विमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाला एसिड) समझ लिया जाता है। इसी वजह से इसे HF कहा जाता है। HF कमरे के तापमान पर तरल या वाष्प के रूप में मौजूद हो सकता है। संपर्क के सबसे सामान्य मार्ग त्वचा, आँखों और फेफड़ों के जरिए होते हैं। HF त्वचा के जरिए गहराई तक प्रवेश करता है। गंभीर जलन और दर्द पैदा करने के अलावा, HF शरीर के रसायनों (इलेक्ट्रोलाइट्स) का गंभीर असंतुलन पैदा कर सकता है जो कभी-कभी असामान्य हृदय ताल और मृत्यु का कारण बनता है।

आग लगाने वाले एजेंट से हुई चोटों के लक्षण

आग लगाने वाले एजेंट के कारण होने वाली जलन गर्मी या आग से होने वाली अन्य जलन के जैसी होती है।

HF के संपर्क में आने से तुरंत दर्द या जलन नहीं हो सकती है। दर्द एक घंटे के अंदर हो सकता है लेकिन आम तौर पर केवल 2 या 3 घंटों के बाद होता है। हालांकि, एक बार दर्द होने पर, यह अक्सर गहरा और तीव्र होता है। प्रभावित त्वचा धीरे-धीरे लाल हो जाती है लेकिन उतनी गंभीर रूप से प्रभावित नहीं दिखती जितनी कि तीव्र दर्द से पता चलता है।

आग लगाने वाले एजेंट से हुई चोटों का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

आग लगाने वाले एजेंट से जलन सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों के लिए आसानी से स्पष्ट होती है। हालांकि, क्योंकि HF (विशेष रूप से कम सांद्रता में) के कारण होने वाली जलन के लक्षण पैदा होने में समय लगता है, चिकित्सा कर्मी व्यक्ति के गहरे ऊतकों और अंगों में हुई चोट के लिए सचेत रहते हैं। हवा के संपर्क में आने पर सफेद फ़ॉस्फ़ोरस के कारण होने वाली जलन चमक सकती है या उससे धुंआ निकल सकता है।

आग लगाने वाले एजेंट से हुई चोटों का उपचार

  • त्वचा का डिकंटामिनेशन

सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले सफेद फ़ॉस्फ़ोरस से प्रभावित त्वचा के क्षेत्रों पर बहुत सारा पानी डालते हैं या वे हवा के संपर्क को अवरुद्ध करने के लिए जगहों को ढंक देते हैं। सफेद फ़ॉस्फ़ोरस के कण हटा दिए जाते हैं (वे अक्सर त्वचा पर कसकर चिपक जाते हैं) और पानी में डाल दिए जाते हैं। धुंए के निशान से छोटे कणों के स्थान का सही तरीके से पता चल सकता है। त्वचा में जलने या धुंआ छोड़ने वाले मैग्नीशियम के कण जितनी जल्दी हो सके हटा दिए जाते हैं। घावों को तब तक तेल से ढका जा सकता है जब तक कि कणों को हटाया नहीं जा सकता।

HF से संपर्क के लिए, शीघ्र डिकंटामिनेशन की जरूरत है। जले हुए हिस्से को ढेर सारे पानी से धोया जाता है। हालांकि, क्योंकि HF त्वचा में तेजी से प्रवेश करता है, पूरी तरह से डिकंटामिनेशन के बाद भी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। डॉक्टर आमतौर पर कैल्शियम युक्त पेस्ट लगाते हैं या खुले क्षेत्र में कैल्शियम इंजेक्ट करते हैं। गंभीर संपर्क वाले लोगों को कार्डियक मॉनिटरिंग और अतिरिक्त उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता है।

इस आलेख में दिए गए विचार लेखक के हैं और सेना विभाग, रक्षा विभाग या यू.एस. सरकार की आधिकारिक नीति को नहीं दर्शाते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID