ट्रॉमैटिक आइरिटिस और केमिकल आइरिटिस

(इरिडोसायक्लाइटिस; ट्रॉमैटिक यूवेआईटिस)

इनके द्वाराJurij R. Bilyk, MD, Thomas Jefferson University Hospital
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अक्टू॰ २०२४
v797855_hi

आइरिटिस आँख की अंदरूनी रंगीन पट्टी (यूविआ), आइरिस, या दोनों की जलन होती है।

(आँखों की चोटों का विवरण भी देखें।)

आइरिटिस आँख के कुंद आघात या रासायनिक जलन के बाद सामान्य रूप से 3 दिनों के भीतर विकसित हो सकता है। हालाँकि, आइरिटिस चोट के बिना भी विकसित हो सकता है (यूवेआईटिस देखें)।

लक्षणों में फटन, आँखों का लालपन, और आँख में तकलीफ़ देने वाला दर्द शामिल हैं। आमतौर पर लोगों को चमकदार रोशनी (फ़ोटोफ़ोबिया) के संपर्क में आने पर कुछ धुंधली दृष्टि या दर्द होता है। प्यूपिल डाइलेटेड या आकार में अनियमित हो सकती है।

डॉक्टर व्यक्ति के इतिहास, लक्षणों और स्लिट-लैंप जांच के परिणामों पर निदान का आधार बनाता है।

ट्रॉमेटिक और केमिकल आइरिटिस का उपचार

  • दर्द को दूर करने और सूजन को कम करने वाली दवाएँ

प्यूपिल को फैलाने वाली दवाइयाँ आँख में डाली जाती हैं। यह दवा दर्द से ऐंठती आँख के रंगीन हिस्से (आइरिस) की मांसपेशियों को आराम देती हैं। इन दवाओं को साइक्लोप्लेगिक्स कहा जाता है और इनमें होमेट्रोपिन और स्कोपोलामाइन शामिल हैं।

कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप्स (जैसे प्रेडनिसोलोन) का इस्तेमाल अक्सर लक्षण की अवधि को कम करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर दर्द दूर करने के लिए साइक्लोप्लेगिक्स और कॉर्टिकोस्टेरॉइड पर्याप्त होती हैं, लेकिन आवश्यक होने पर व्यक्ति एसीटामिनोफ़ेन भी ले सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID