आँख के गोले में घुस जाने वाली बाहरी वस्तुएँ बहुत कम होती हैं लेकिन उनसे गंभीर संक्रमण और जटिलताएँ पैदा होती हैं जिसमें अंधापन विकसित होने का जोखिम शामिल होता है।
(आँखों की चोटों का विवरण भी देखें।)
इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी होने के कारण
विस्फोट और धातु-पर-धातु वाले कोई भी औज़ार व्यक्ति के चेहरे पर छोटे कण उड़ाते हुए इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी का कारण हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, तेज़-गति की मशीनों का उपयोग करना या कील या अन्य धातु की वस्तु को हथौड़े से ठोंकने से धातु के सफ़ेद-गर्म कण पैदा हो सकते हैं जो चिंगारियों जैसे होते हैं। इनमें से कोई भी सफ़ेद-गर्म कण असुरक्षित आँख में घुस सकते हैं और उसके भीतर गहरे जा सकते हैं।
बाहरी वस्तुएँ जो आँख के भीतर घुस जाती हैं वे आँख के गोले के भीतर की संरचना को क्षतिग्रस्त करती हैं और आँख में संक्रमण (एंडोप्थैल्माइटिस) पैदा कर देती हैं।
इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी के लक्षण
चोट के बाद पहले घंटों के दौरान, इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी के लक्षण कॉर्निया एब्रेज़न और फ़ॉरेन बॉडी के समान हो सकते हैं। हालाँकि, इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी से पीड़ित लोगों को ध्यान देने लायक दृष्टि की क्षति भी हो सकती है। आँख से तरल रिस सकता है, लेकिन यदि बाहरी वस्तु छोटी है, तो रिसाव इतना छोटा हो सकता है कि व्यक्ति उससे अनजान ही रहे। साथ ही, शुरुआती कई घंटो के बाद दर्द और उल्टी होना बढ़ सकता है, आमतौर पर आँख के भीतर दबाव बढ़ जाने के कारण।
इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी का निदान
ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट का मूल्यांकन
कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT)
जब कोई बाहरी वस्तु आँख में घुस जाती है, तो ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट (एक डॉक्टर जो आँख के विकारों के मूल्यांकन और इलाज-सर्जिकल या गैर-सर्जिकल- का विशेषज्ञ होता है) को व्यक्ति की जांच जल्दी से जल्दी करनी चाहिए। ऐसे आई ड्रॉप का उपयोग करके कॉर्नियल एब्रेज़न और बाहरी वस्तु के लिए आँखों की जांच की जाती है जिनमें विशेष प्रकार के प्रकाश (फ़्लोरोसेइन) और किसी स्लिट लैम्प में चमकने वाला रंग मिला होता है। डाई और स्लिट लैम्प आँख से रिसने वाले किसी भी छोटे रिसावों और छेद के निशानों को दिखाई देने योग्य बना देते हैं।
आँख के गोले के बाहर की कोई भी बाहरी वस्तुएँ निकाल दी जाती हैं। यदि परीक्षण के बाद किसी इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी का संदेह होता है, तो एक CT किया जाता है।
इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी की रोकथाम करना
ग्राइंडर, ड्रिल, आरियाँ, या हथौड़े का उपयोग करने वाली गतिविधियों या काम में शामिल लोगों को सुरक्षात्मक आँख के साधन (जैसे फ़ेस शील्ड, सेफ़्टी ग्लास, या गॉगल) पहनने चाहिए ताकि इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी और आँख की अन्य चोटों को रोका जा सके।
इंट्राऑक्युलर फ़ॉरेन बॉडी का इलाज
एंटीबायोटिक्स
बाहरी वस्तु को निकाल देना, आमतौर पर सर्जरी द्वारा
सेफ़्टाज़िडिम और वैंकोमाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स नसों द्वारा दिए जाते हैं। किसी एंटीबायोटिक आई ड्रॉप का उपयोग भी किया जाता है। जितनी जल्दी हो सके टिटनेस वैक्सीन दिया जाता है।
यदि आवश्यक हो तो, दर्द और उल्टी को दवा के साथ नियंत्रित किया जा सकता है।
जितनी जल्दी हो सके, एक सुरक्षात्मक आवरण (जैसे कोई व्यावसायिक रूप से तैयार की गई शील्ड या पेपर कप का नीचे का भाग) को आँख पर टेप से बाँध दिया जाता है ताकि गैर-इरादतन दबाव से बचा जा सके जो आँख को अधिक नुकसान पहुँचा सकता है।
किसी ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट को जल्दी से जल्दी बाहरी वस्तु को बाहर निकालना चाहिए। जल्दी से निकाल देने पर संक्रमण का जोखिम कम हो जाता है। आमतौर पर बाहरी वस्तु को निकालने के लिए सर्जिकल प्रक्रिया की ज़रूरत होती है।