मोलस्क जिसमें स्नैल, ऑक्टोपस और स्क्वीड और बिवॉल्व (जैसे क्लैम, ऑयस्टर और स्कैलप) शामिल हैं। कुछ विषैले होते हैं।
कोन स्नैल भारतीय और प्रशांत महासागरों में गोताखोरों और शेल इकट्ठा करने वालों के बीच एन्वेनोमेशन का कभी-कभार होने वाला कारण हैं। जब कसकर पकड़ा जाता है (उदाहरण के लिए, शेल की सफाई के दौरान या जब जेब में रखा जाता है) तो स्नैल अपने जहर को भाले जैसे दांत के माध्यम से इंजेक्ट करता है। जहर अस्थायी लकवे का कारण बन सकता है जो कभी-कभी घातक होता है।
कैलिफ़ोर्निया कोन (कोनस कैलिफ़ॉर्निकस) उत्तरी अमेरिकी जल में एकमात्र ज्ञात खतरनाक कोन स्नैल है। यह पूर्वी प्रशांत महासागर के पानी में पाया जाता है। इसके डंक से डंक मारने की जगह में दर्द, सूजन, लालिमा और सुन्नता हो सकती है और शायद ही कभी बोलने में कठिनाई, धुंधली नज़र, मांसपेशियों का लकवा, सांस लेने में कठिनाई और ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।
उत्तर अमेरिकी ऑक्टोपस का काटना शायद ही कभी गंभीर होते हैं। हालांकि, नीले घेरे वाले ऑक्टोपस के काटने से—जो ऑस्ट्रेलियाई जल में पाया जाता है—हालांकि दर्द रहित, कमजोरी और लकवे का कारण बनता है जो घातक हो सकता है।
(काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)
मोलस्क डंक का इलाज
गर्म पानी में डुबोना
यदि व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो तो तत्काल चिकित्सा सहायता लें
कोन स्नैल के डंक को गर्म पानी में डुबोया जा सकता है। कैलिफ़ोर्निया कोन के डंक और नीले घेरे वाले ऑक्टोपस के काटने से लगी चोटों के लिए प्राथमिक चिकित्सा के उपाय बहुत कम मदद करते हैं।
यदि किसी प्रकार के मोलस्क एन्वेनोमेशन से पीड़ित लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है, तो तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।