पिनवॉर्म संक्रमण

(एंटरोबियासिस; ऑक्सीयूरियासिस)

इनके द्वाराChelsea Marie, PhD, University of Virginia;
William A. Petri, Jr, MD, PhD, University of Virginia School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईChristina A. Muzny, MD, MSPH, Division of Infectious Diseases, University of Alabama at Birmingham
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v787085_hi

पिनवर्म संक्रमण आंतों के गोल कृमि (नेमाटोड) एंटरोबियस वर्मीक्यूलेरिस के कारण होता है।

  • जब लोग राउंडवॉर्म के अंडे निगलते हैं, तब वे संक्रमण प्राप्त करते हैं।

  • संक्रमण गुदा के आसपास खुजली का कारण बन सकता है।

  • कभी-कभी गुदा के आसपास वयस्क पिनवॉर्म या अंडे को खोजने से संक्रमण का निदान किया जा सकता है।

  • कृमियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई की दो खुराकें आमतौर पर संक्रमण को ठीक कर देती हैं।

हेल्मिंथ परजीवी कीड़े हैं जो मनुष्यों और जानवरों को संक्रमित कर सकते हैं। हेल्मिंथ 3 प्रकार के होते हैं: फ्लूक्स (ट्रेमेटोड्स), टेपवर्म (सेस्टोड्स) और गोल कृमि (नेमाटोड्स)। एंटरोबियस वर्मीक्यूलेरिस एक गोल कृमि है।

दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक लोगों में पिनवर्म संक्रमण होने का अनुमान है। पिनवर्म के अधिकांश मामले स्कूल जाने की आयु वाले बच्चों में होते हैं।

चूंकि पिनवर्म के अधिकांश मामले स्कूल जाने की आयु वाले बच्चों में होते हैं, इसलिए बच्चों की देखभाल करने वाले वयस्कों या संक्रमित बच्चे के परिवार के सदस्यों में संक्रमण का खतरा अधिक होता है। जो लोग दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं में रहते हैं, उनमें भी पिनवर्म संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।

संक्रमित साथी के साथ सेक्स के दौरान गुदा-मौखिक संपर्क के माध्यम से संक्रमण फैल सकता है।

क्या आप जानते हैं...

  • पिनवॉर्म संक्रमण संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे आम राउंडवॉर्म संक्रमण है।

(परजीवी संक्रमण का विवरण भी देखें।)

पिनवर्म संक्रमण का फैलना

संक्रमण पिनवॉर्म अंडे (ओवा) निगलने के बाद होता है। अंडों में लार्वा छोटी आंत में निकलता है, फिर बड़ी आंत में चला जाता है। वहां, लार्वा 2 से 6 सप्ताह के भीतर परिपक्व होता है और वयस्क कीड़े संभोग करते हैं। अंडे विकसित होने के बाद, वयस्क मादा कीड़ा मलाशय में चला जाता है और अंडे देने के लिए गुदा के माध्यम से बाहर निकलता है। अंडे एक चिपचिपे, जेल जैसे पदार्थ में जमा होते हैं जो गुदा के आस-पास की त्वचा से चिपक जाते हैं। वहां से, अंडे नाखूनों, कपड़ों, बिस्तर, खिलौनों या शौचालय की सीटों पर स्थानांतरित हो सकते हैं। अंडे सामान्य कमरे के तापमान पर 3 सप्ताह तक शरीर के बाहर जीवित रह सकते हैं।

अंडे अक्सर उंगलियों से या दूषित भोजन से मुंह में पेश किए जाते हैं। बच्चे अपने गुदा के आसपास के क्षेत्र से अंडे को अपने मुंह में स्थानांतरित करके खुद को फिर से संक्रमित कर सकते हैं। जो बच्चे अपना अंगूठा चूसते हैं, उनमें और साथ ही संक्रमित बच्चों के साथ रहने वाले वयस्कों में भी संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।

संक्रमित साथी के साथ सेक्स के दौरान गुदा-मौखिक संपर्क के माध्यम से भी संक्रमण फैल सकता है।

जो लोग दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं में रहते हैं, उनमें भी पिनवर्म संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।

पिनवॉर्म संक्रमण के लक्षण

पिनवर्म से पीड़ित अधिकांश लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते। हालांकि, कुछ में, गुदा के आसपास का क्षेत्र खुजली करता है, क्योंकि अंडे और उनके आसपास चिपचिपा पदार्थ त्वचा को परेशान करते हैं। खरोंच के साथ, त्वचा कच्ची हो सकती है और बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकती है।

लड़कियों और महिलाओं में, पिनवर्म से योनि में खुजली और जलन हो सकती है।

पिनवॉर्म संक्रमण का निदान

  • अंडे इकट्ठा करने के लिए गुदा के चारों ओर थपथपाएं गए पारदर्शी टेप की सूक्ष्म जांच

  • गुदा के चारों ओर वयस्क कीड़े का अवलोकन

पिनवर्म संक्रमण का निदान गुदा के आस-पास अंडे या वयस्क पिनवर्म को ढूंढकर किया जाता है। अंडे पारदर्शी टेप की पट्टी के चिपचिपे पक्ष के साथ गुदा के चारों ओर की त्वचा की परतों को थपथपाकर प्राप्त किए जा सकते हैं। व्यक्ति के शौच करने या क्षेत्र को पोंछने से पहले, यह सुबह-सुबह किया जाना चाहिए। टेप को माइक्रोस्कोपिक जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया जा सकता है। डॉक्टर लोगों को यह प्रक्रिया लगातार कई दिनों तक दोहराने के लिए कह सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अंडे मिलें, यदि मौजूद हैं।

यदि योनि में खुजली होती है और संभवतः यह पिनवर्म के कारण है (आमतौर पर यह उस व्यक्ति में होने की संभावना है जिसे हाल ही में पिनवर्म संक्रमण हुआ हो या जिसका किसी ऐसे व्यक्ति के साथ निकट संपर्क रहा हो जिसे हाल ही में पिनवर्म संक्रमण हुआ हो), तो पारदर्शी टेप का एक टुकड़ा योनि के मुख पर इसी तरह लगाया जा सकता है।

वयस्क पिनवर्म की खोज करने का सबसे अच्छा तरीका रात को सोने के लगभग 1 से 2 घंटे बाद गुदा की जांच करना है। कीड़े सफेद और बाल जितने पतले होते हैं, लेकिन वे हिलते हैं और नग्न आँखों को दिखाई देते हैं।

पिनवॉर्म संक्रमण का इलाज

  • कृमि संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (कृमिनाशक)

पिनवर्म संक्रमण के इलाज के लिए, डॉक्टर मेबेंडाज़ोल, अल्बेंडाज़ोल या पाइरेंटेल पामोएट (ओवर द काउंटर उपलब्ध है) प्रिस्क्राइब करते हैं। इन दवाओं को कृमिनाशक के रूप में जाना जाता है और इन्हें मुंह से लिया जाता है। इन दवाओं में से किसी एक की दो खुराकें 2 सप्ताह के अंतराल पर लेने से आमतौर पर पिनवर्म संक्रमण ठीक हो जाता है।

पेट्रोलियम जेली जैसी खुजली रोधी क्रीम या मलहम को गुदा के आसपास के क्षेत्र पर सीधे लगाने से खुजली से राहत मिल सकती है।

पिनवॉर्म संक्रमण की रोकथाम

भले ही पिनवर्म संक्रमण का उपचार सफल हो, फिर भी फिर से संक्रमण होना आम बात है, आंशिक रूप से इसलिए क्योंकि अंडे शरीर के बाहर 3 सप्ताह तक जीवित रह सकते हैं और उपचार समाप्त होने के 1 सप्ताह बाद तक मल के साथ निकल सकते हैं। इस प्रकार, कुछ डॉक्टर पूरे परिवार का इलाज करने की सलाह देते हैं।

निम्नलिखित पिनवॉर्म के प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं:

  • शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद, डायपर बदलने के बाद और भोजन को संभालने से पहले साबुन और गर्म पानी से हाथ धोना (सबसे प्रभावी तरीका)

  • अक्सर कपड़े, बिस्तर और खिलौने धोना

  • अंडे को खत्म करने की कोशिश करने के लिए वातावरण को वैक्यूम करना

  • अगर लोग संक्रमित हैं, तो त्वचा पर अंडे को हटाने में मदद करने के लिए हर सुबह स्नान करें

  • सेक्स के दौरान मौखिक-गुदा संपर्क से बचें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID