एंडोक्राइन ग्रंथियों के कार्य

इनके द्वाराWilliam F. Young, Jr, MD, MSc, Mayo Clinic College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v771129_hi

एंडोक्राइन ग्रंथियों का मुख्य कार्य हार्मोन को सीधे रक्तप्रवाह में स्रावित करना होता है। हार्मोन वह रासायनिक पदार्थ होते हैं जो शरीर के दूसरे भाग (लक्षित जगह) की गतिविधि को प्रभावित करते हैं। संक्षेप में, हार्मोन पूरे शरीर की गतिविधियों को नियंत्रित और समन्वयित करने वाले संदेशवाहकों के रूप में कार्य करते हैं।

एक लक्षित जगह पर पहुंचने पर, हार्मोन किसी ताले में फिट होने वाली एक चाबी की तरह किसी रिसेप्टर से बंध जाता है। एक बार जब हार्मोन अपने रिसेप्टर से बंध जाता है, तब वह लक्षित स्थान को कोई संदेश भेजता है जिसके कारण वह एक विशिष्ट क्रिया करता है। हार्मोन रिसेप्टर केंद्रक के अंदर या कोशिका की सतह पर हो सकते हैं।

अंततः, हार्मोन वृद्धि और विकास, प्रजनन और पोषक तत्व के मेटाबोलिज़्म जैसी विविध प्रक्रियाओं को प्रभावित करने वाले पूरे अंगों के कार्यों को नियंत्रित करते हैं। हार्मोन शरीर द्वारा ऊर्जा के किए जाने वाले उपयोग और उसे संचित करने के तरीके को भी प्रभावित करते हैं और रक्त में फ़्लूड की मात्रा और नमक और शर्करा (ग्लूकोज़) के स्तर को नियंत्रित करते हैं। हार्मोन की बहुत थोड़ी सी मात्रा ही शरीर में बहुत बड़ी प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर कर सकती है।

हालांकि हार्मोन पूरे शरीर में घूमते हैं, फिर भी प्रत्येक प्रकार के हार्मोन केवल कुछ अंगों और ऊतकों को प्रभावित करते हैं। कुछ हार्मोन केवल एक या दो अंगों को प्रभावित करते हैं, जबकि अन्य पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं। उदाहरण के लिए, पिट्यूटरी ग्रंथि में उत्पादित थायरॉइड-उत्तेजक हार्मोन, केवल थायरॉइड ग्रंथि को प्रभावित करता है। इसके विपरीत, थायरॉइड ग्रंथि में उत्पादित थायरॉइड हार्मोन, पूरे शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करता है और कोशिकाओं में होने वाली वृद्धि को विनियमित करने, हृदय दर को नियंत्रित करने और कैलोरी नष्ट करने की गति को प्रभावित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल होता है। अग्नाशय की आइसलेट कोशिकाओं द्वारा स्रावित इंसुलिन, पूरे शरीर में ग्लूकोज़, प्रोटीन और वसा के संसाधन (मेटाबोलिज़्म) को प्रभावित करता है।

अधिकांश हार्मोन प्रोटीन या उनके बिल्डिंग ब्लॉक (जिन्हें एमिनो एसिड कहा जाता है) से प्राप्त होते हैं। बाकी स्टेरॉइड होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल से प्राप्त होने वाले वसायुक्त पदार्थ होते हैं।

टेबल
टेबल

एंडोक्राइन नियंत्रण

एंडोक्राइन कार्यों को नियंत्रित करने के लिए, प्रत्येक हार्मोन के स्राव को सटीक सीमाओं के अंदर विनियमित करना होगा। शरीर सामान्य रूप से यह समझ सकता है कि किसी दिए गए हार्मोन की अधिक या कम आवश्यकता है या नहीं।

मस्तिष्क में स्थित हाइपोथैलेमस और मस्तिष्क के आधार में स्थित पिट्यूटरी ग्रंथि के बीच के हार्मोनल लक्षणों के इंटरप्ले द्वारा कई एंडोक्राइन ग्रंथियों को नियंत्रित किया जाता है। इस इंटरप्ले को हाइपोथैलेमिक-पिट्यूटरी अक्ष के रूप में जाना जाता है। हाइपोथैलेमस पिट्यूटरी ग्रंथि को नियंत्रित करने वाले कई हार्मोन को स्रावित करता है।

पिट्यूटरी ग्रंथि, जिसे कभी-कभी मास्टर ग्रंथि कहा जाता है, बदले में कई अन्य एंडोक्राइन ग्रंथियों के कार्यों को नियंत्रित करती है। पिट्यूटरी उस दर को नियंत्रित करती है जिस पर वह फीडबैक लूप द्वारा उन हार्मोन को स्रावित करती है जिसमें अन्य एंडोक्राइन हार्मोन के रक्त स्तर पिट्यूटरी को धीमा या तेज होने का संकेत देते हैं। इसलिए, उदाहरण के लिए, पिट्यूटरी ग्रंथि को पता चल जाता है कि रक्त में थायरॉइड हार्मोन का स्तर कम है और थायरॉइड-उत्तेजक हार्मोन रिलीज करती है, जो थायरॉइड ग्रंथि को अधिक हार्मोन बनाने के लिए कहती है। यदि थायरॉइड हार्मोन का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है, तो पिट्यूटरी को पता लग जाता है और वह थायरॉइड-उत्तेजक हार्मोन की मात्रा कम कर देती है, जिससे उत्पादित थायरॉइड हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है। यह कम-ज्यादा का समायोजन (फीडबैक) हार्मोन के स्तर को उचित संतुलन में रखता है।

कई अन्य कारक हैं जो एंडोक्राइन कार्य को नियंत्रित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब एक बच्चा अपनी मां के निप्पल को चूसता है तब वह उसकी पिट्यूटरी ग्रंथि को स्तन के दूध उत्पादन और प्रवाह को उत्तेजित करने वाले प्रोलेक्टिन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन को स्रावित करने के लिए उसे उत्तेजित करता है। ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने से अग्नाशय की आइसलेट कोशिकाएं इंसुलिन का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित होती हैं। तंत्रिका तंत्र का एक भाग एड्रिनल ग्रंथि को एपीनेफ़्रिन का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID