नेत्रहीनता संबंधी पुनर्वास

इनके द्वाराZacharia Isaac, MD, Brigham and Women's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२३

उन लोगों के लिए पुनर्वास जो नेत्रहीन हैं, इस बात पर निर्भर करता है कि अंधापन जन्म से (जन्मजात) है या बहुत ही युवा आयु में हुआ था या यह जीवन के बाद के पड़ाव में हुई है। वे बच्चे जो जन्म से नेत्रहीन हैं, या जो बहुत ही युवा आयु में नेत्रहीन हुए हैं, उन्हें आमतौर पर आरंभ से ही इस बात की विशेष शिक्षा मिल जाती है कि दृष्टि के बिना कैसे कार्य करना है। इसलिए, उनमें से अधिकांश लोग खुद को अच्छी तरह ढाल लेते हैं। हालांकि, जो लोग जीवन के बाद के पड़ाव में नेत्रहीनता का शिकार होते हैं उन्हें दैनिक जीवन का सामना करने के नए तरीके सीखने चाहिए, जैसे खुद को कैसे खिलाना है। आमतौर पर, लोगों को घड़ी पद्धति सिखाई जाती है। खाने की प्लेट को एक घड़ी के रूप में चित्रित किया जाता है, और मांस को हमेशा 8 बजे पर, सब्जियों को 4 बजे पर और पेय पदार्थों को 1 बजे पर रखा जाता है।

थेरेपिस्ट, लोगों को अपनी अन्य इंद्रियों पर अधिक भरोसा करना और नेत्रहीन के लिए ब्रेल जैसे डिवाइस का उपयोग करना भी सिखाते हैं। लक्ष्य लोगों को यथासंभव अच्छी तरह क्रिया करने, आत्मनिर्भर बनने, और अपना आत्मविश्वास पुनः प्राप्त करने में मदद करना है।

जो लोग नेत्रहीन हैं उन्हें भी छड़ी का इस्तेमाल करना सीखना होगा और परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वाले अन्य लोगों को उनके साथ चलना सीखना होगा। परिवार के सदस्यों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे नेत्रहीन व्यक्ति को बताए बिना फ़र्नीचर या अन्य सामान का स्थान न बदलें।

नेत्रहीन व्यक्ति का मार्गदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित कुत्ते और ब्रेल का उपयोग करना सीखने की बात बहुत बाद में आती है। बीच में समय मिलने पर, ऑडियो बुक नेत्रहीनों को पठन क्रिया में भाग लेने में मदद करती हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Foundation for the Blind: Blindness and Low Vision: नज़र की हानि के अनुरूप खुद को ढालने वाले लोगों के लिए नज़र की हानि के कारणों और संसाधनों के बारे में जानकारी, जिसमें घर और दैनिक जीवन के अनुकूल बनने के बारे में सुझाव शामिल हैं

  2. Helen Keller Services for the Blind: उन व्यक्तियों के लिए जो नेत्रहीन हैं, जिनकी नज़र कमज़ोर है, या जिनमें सुनने और देखने की क्षमता दोनों की ही कमी है, संसाधन और स्थानीय कार्यक्रम-नियोजन संबंधी संपर्क जानकारी