केरैटमलेशिया

(जीरोटिक केराटाइटिस, जिरॉफ्थैल्मिया)

इनके द्वाराVatinee Y. Bunya, MD, MSCE, Scheie Eye Institute at the University of Pennsylvania
द्वारा समीक्षा की गईSunir J. Garg, MD, FACS, Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२४
v798607_hi

केरैटोमलेशिया आँख का एक विकार है जिसमें अल्पपोषण से ग्रस्त लोगों में विटामिन A की कमी के कारण कोर्निया (परितारिका और पुतली के सामने स्थित पारदर्शी पर्त) शुष्क और धुंधली हो जाती है।

  • विटामिन A की डेफ़िशिएंसी से कॉर्नियल अल्सर और जीवाणु संक्रमण हो सकते हैं।

  • विटामिन A की डेफ़िशिएंसी से रतौंधी (अंधेरे में कम दिखाई देना) हो सकती है।

  • डॉक्टर व्यक्ति की कोर्निया की दिखावट के आधार पर केरैटोमलेशिया का निदान करते हैं।

  • उपचार में बेहतर आहार या अनुपूरकों से विटामिन A की कमी को सही करना या किसी भी संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स या मलहमों का उपयोग करना शामिल है।

आँख के अंदर का दृश्य

केरैटोमलेशिया के लक्षण

कंजंक्टाइवा (पलकों के अस्तर का निर्माण और आँख के श्वेत हिस्से को ढकने वाली झिल्ली) और कोर्निया की सतह सूख जाती है, जिससे कभी-कभी कोर्नियल अल्सर और जीवाणु संक्रमण हो जाते हैं। अश्रु ग्रंथियाँ भी प्रभावित होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप अपर्याप्त अश्रु फिल्म और शुष्क आँखें होती हैं। आँख की अत्यंत शुष्कता वाले लोगों में कंजंक्टाइवा पर झागदार धब्बे (बिटॉट स्पॉट) विकसित हो सकते हैं। रेटिना पर विटामिन A की कमी के प्रभावों के कारण रतौंधी (अंधेरे में देखने में कठिनाई) विकसित हो सकती है।

केरैटोमलेशिया का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

केरैटोमलेशिया का निदान किसी अल्पपोषित व्यक्ति में शुष्क या अल्सर वाली कोर्निया की उपस्थिति पर आधारित होता है।

केरैटोमलेशिया का उपचार

  • एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स या मलहम

  • विटामिन A की कमी का उपचार और आहार में सुधार

संक्रमण का उपचार करने में एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स या मलहम मदद कर सकते हैं, लेकिन बेहतर आहार या अनुपूरकों से विटामिन A की कमी और अल्पपोषण को सही करना भी महत्वपूर्ण है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID