एपिस्क्लेराइटिस

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

एपिस्क्लेराइटिस में स्क्लेरा (आँख को ढकने वाली मजबूत, सफेद, तंतुमय पर्त) और कंजंक्टाइवा (वह झिल्ली जो पलक के अस्तर का निर्माण और आँख के सफेद भाग को ढकने का काम करती है) के बीच स्थित ऊतक का शोथ होता है।

  • कारण आमतौर पर अज्ञात होता है।

  • लक्षणों में शामिल हैं, आँख में लालिमा, सूजन, और जलन।

  • एपिस्क्लेराइटिस अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कॉर्टिकोस्टेरॉयड आई ड्रॉप्स लक्षणों के शीघ्र दूर होने में मदद कर सकती है।

आँख के अंदर का दृश्य

(कंजंक्टाइवा और स्क्लेरा के विकारों का अवलोकन भी देखें।)

एपिस्क्लेराइटिस युवा वयस्कों में होती है और पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक प्रभावित करती है। आम तौर से, शोथ नेत्र गोलक के एक छोटे से भाग को ही प्रभावित करता है और एक लाल, और कभी-कभी हल्का पीला, उभार उत्पन्न करता है। यह अवस्था आमतौर से किसी अन्य रोग का संकेत नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी उन लोगों में होती है जिन्हें पूरे शरीर में सूजन वाले रोग (जैसे कि लूपस या रूमैटॉइड अर्थराइटिस) हैं या जिन्हें माथे और आँख में शिंगल्स हुआ था।

अतिरिक्त लक्षणों में शामिल हैं, आँख में कोमलता और जलन, आँख से थोड़ा अधिक पानी निकलना और तेज रोशनी के प्रति थोड़ी अधिक संवेदनशीलता। इस अवस्था में गायब होने और फिर से होने की प्रवृत्ति होती है। निदान लक्षणों और आँख की दिखावट पर आधारित होता है।

एपिस्क्लेराइटिस का उपचार

  • कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप्स या मुंह द्वारा बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID)

एपिस्क्लेराइटिस का उपचार अक्सर अनावश्यक होता है। आँख की रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने वाली आई ड्रॉप्स, जैसे कि टेट्राहाइड्रोज़ोलीन, लालिमा के अस्थायी रूप से कम कर सकती हैं। हालांकि, इन ड्रॉप्स का उपयोग केवल विशेष अवसरों पर ही करना चाहिए क्योंकि नियमित उफयोग से लालिमा और भी बढ़ सकती है (जिसे रिबाउंड प्रभाव कहते हैं)।

दौरे का इलाज करने के लिए, कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप्स या मुंह से ली जाने वाली बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाओं NSAID का उपयोग किया जा सकता है, ताकि लक्षण शीघ्र कम हो जाएं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID