एपिस्क्लेराइटिस

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
द्वारा समीक्षा की गईSunir J. Garg, MD, FACS, Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v798384_hi

एपिस्क्लेराइटिस में स्क्लेरा (आँख को ढकने वाली मजबूत, सफेद, तंतुमय पर्त) और कंजंक्टाइवा (वह झिल्ली जो पलक के अस्तर का निर्माण और आँख के सफेद भाग को ढकने का काम करती है) के बीच स्थित ऊतक का शोथ होता है।

  • एपिसक्लेराइटिस का कारण आमतौर पर ज्ञात नहीं है।

  • लक्षणों में शामिल हैं, आँख में लालिमा, सूजन, और जलन।

  • डॉक्टर व्यक्ति के लक्षणों और आँखों की जांच के आधार पर निदान करते हैं।

  • एपिस्क्लेराइटिस अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कॉर्टिकोस्टेरॉयड आई ड्रॉप्स लक्षणों के शीघ्र दूर होने में मदद कर सकती है।

आँख के अंदर का दृश्य

एपिस्क्लेराइटिस युवा वयस्कों में होती है और पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक प्रभावित करती है। आम तौर से, शोथ नेत्र गोलक के एक छोटे से भाग को ही प्रभावित करता है और एक लाल, और कभी-कभी हल्का पीला, उभार उत्पन्न करता है। यह अवस्था आमतौर पर किसी अन्य बीमारी का संकेत नहीं है, लेकिन कभी-कभी उन लोगों में होती है जो सिस्टेमिक रूमैटिक रोग (जैसे ल्यूपस या रूमैटॉइड अर्थराइटिस) से ग्रस्त होते हैं।

अतिरिक्त लक्षणों में शामिल हैं, आँख में कोमलता और जलन, आँख से थोड़ा अधिक पानी निकलना और तेज रोशनी के प्रति थोड़ी अधिक संवेदनशीलता। इस अवस्था में गायब होने और फिर से होने की प्रवृत्ति होती है।

निदान लक्षणों और आँख की दिखावट पर आधारित होता है।

एपिस्क्लेराइटिस का उपचार

  • कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप्स या मुंह द्वारा बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID)

एपिस्क्लेराइटिस का उपचार अक्सर अनावश्यक होता है। आँख की रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने वाली आई ड्रॉप्स, जैसे कि टेट्राहाइड्रोज़ोलीन, लालिमा के अस्थायी रूप से कम कर सकती हैं। हालांकि, इन ड्रॉप्स का उपयोग केवल थोड़े समय के लिए ही किया जाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक उपयोग से और भी अधिक लालिमा हो जाती है (जिसे रिबाउंड प्रभाव कहते हैं)।

किसी प्रकरण के इलाज के लिए, कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप्स या मुंह से ली जाने वाली NSAID का उपयोग किया जा सकता है, जिससे लक्षण शीघ्र कम हो जाते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID