सबमैंडिबुलर स्पेस का संक्रमण

(लुडविग एनजाइना; लुडविग एनजाइना)

इनके द्वाराAlan G. Cheng, MD, Stanford University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२

एक सबमैंडिबुलर स्पेस का संक्रमण मुंह के तल का एक जीवाणु संक्रमण है।

बैक्टीरिया एक संक्रमित निचले दांत से जीभ के नीचे और आसपास के ऊतक में फैल सकता है। जो लोग दांतों की सफ़ाई नहीं रखते और जिन्होंने दांत निकलवाया हो या जिनके जबड़े में फ्रैक्चर हो, उन्हें ज़्यादा जोखिम होता है। संक्रमण सूजन का कारण बनता है जो सांस की नली को अवरुद्ध कर सकता है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो जाती है।

सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण के लक्षण

सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण वाले लोगों में जीभ और/या जबड़े के नीचे दर्द और नर्माहट होती है। मुंह खोलने या निगलने पर दर्द और बढ़ जाता है।

बुखार और ठंड लगना आम बात है।

बाद में, सूजन और बढ़ जाती है, जिससे लार टपकने लगती है और सांस लेने में आवाज़ आती है। एक बार जब सूजन आ जाती है, तो सांस की नली में रुकावट आ जाती है और घंटों के भीतर मौत हो सकती है।

सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

डॉक्टर आमतौर पर मुंह की जांच करके सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का निदान कर सकते हैं।

अगर टेस्ट साफ़ नहीं है, तो डॉक्टर एक कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन करते हैं। हालांकि, अगर कोई सांस की नली का अवरोध विकसित हो रहा है या जल्द ही हो सकता है, तो वे जल्दी से इलाज शुरू करते हैं और CT स्कैन स्थगित कर देते हैं।

सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का उपचार

  • ऐब्सेस को बाहर निकालने के लिए सर्जरी और फिर श्वास नली लगाना

  • एंटीबायोटिक्स

सांस की नली की रुकावट को रोकने के लिए सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का उपचार जल्दी से किया जाना चाहिए।

डॉक्टर व्यक्ति को ऑपरेटिंग कमरे में ले जाते हैं और सांस की नली को खुला रखने के लिए नाक के माध्यम से विंडपाइप (ट्रेकिया) में एक प्लास्टिक श्वास नली डालने में मदद करने के लिए एक फाइबरऑप्टिक स्कोप का उपयोग करते हैं। फिर डॉक्टर सर्जरी से संक्रमित क्षेत्र को खोल देते हैं ताकि संक्रमण निकल जाए।

क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स नसों द्वारा दिए जाते हैं।