कान में वस्तुएं

इनके द्वाराRichard T. Miyamoto, MD, MS, Indiana University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

    ईयर कैनाल को विसंक्रमित पानी या नमकीन पानी के साथ फ्लश करके या सक्शन, फोरसेप्स, या अन्य उपकरणों का उपयोग करके कान में वस्तुओं को हटाया जा सकता है। यदि बाहरी चीज़ को आसानी से हटाया नहीं जा सकता है, तो कान, नाक और गले के डॉक्टर के पास भेजने की संभावना हो सकती है। बाहरी चीज़ को ईयर कैनाल में और नहीं धकेलना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से गंभीर नुकसान हो सकता है। डॉक्टर कान में एक एनेस्थेटिक या खनिज तेल डालकर कीड़े को हटा सकते हैं, जो कीड़े को मारता है, दर्द को रोकता है, और हटाने को आसान बनाता है। छोटे, अधिक भयभीत बच्चों को इन प्रक्रियाओं के लिए शांत करने या जनरल एनेस्थेटिक देने की आवश्यकता हो सकती है।

    नुकीली वस्तुएं, जैसे पेंसिल, ईयरड्रम को छेद (परफ़ोरेट) सकती हैं (ईयरड्रम का परफ़ोरेशन देखें)। परफ़ोरेशन के लिए कान के विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश श्रवण हानि के बिना समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं।