लैरींगोसेलस

इनके द्वाराHayley L. Born, MD, MS, Columbia University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

    लैरींगोसेलस वॉइस बॉक्स (लैरींक्स) के एक हिस्से के म्युकस झिल्ली की बाहरी थैलियां हैं।

    लैरींगोसेलस अंदर की ओर फूल सकता है, जिसके परिणामस्वरूप गला बैठना और वायुमार्ग में बाधा उत्पन्न हो सकती है, या बाहर की ओर फूल सकता है, जिससे गले में एक गांठ दिखाई दे सकती है। लैरींगोसेलस हवा से भरे होते हैं और जब कोई व्यक्ति मुंह बंद करके जोर से सांस छोड़ता है और नथुनों को बंद रखता है तो इसे फैलाया जा सकता है। लैरींगोसेलस उन संगीतकारों में से है जो वायु वाद्य यंत्र बजाते हैं।

    एक कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन पर, लैरींगोसेलस चिकने और अंडे के आकार के दिखाई देते हैं। वे संक्रमित हो सकते हैं या म्युकस जैसे फ़्लूड से भर सकते हैं और आमतौर पर सर्जरी से निकल जाते हैं या हटा दिए जाते हैं।