इन्फ़्रापैटेलर टेंडिनाइटिस

(जंपर्स नी; सिंडिंग-लारसेन-जोहानसन सिंड्रोम)

इनके द्वाराFrank Pessler, MD, PhD, Helmholtz Centre for Infection Research
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२२

    इंफ़्रापैटेलर टेंडिनाइटिस घुटने के कैप (पटेला) के नीचे टेंडन में हुई सूजन है जो घुटनों के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने की वजह से होती है।

    टेंडन संयोजी ऊतक के मज़बूत बैंड होते हैं जो एक मांसपेशी के हर सिरे को किसी हड्डी से जोड़ते हैं। टेंडिनाइटिस, टेंडन की जलन है।

    आमतौर पर इंफ़्रापैटेलर टेंडिनाइटिस 10 से 13 साल के बच्चों को होता है। यह ऐसी शारीरिक गतिविधियों की वजह से होने वाली चोट लगने से होता है जिनमें कूदना और घुटने का बार-बार इस्तेमाल किया जाता है जैसे फ़िगर स्केटिंग और बास्केटबॉल या वॉलीबाल। घुटने का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने से घुटने के कैप (पटेला) के नीचे मौजूद टेंडन में बहुत हल्की खरोंचें और सूजन आने लगती है।

    इस विकार की वजह से घुटने का दर्द होता है और घुटने के कैप के नीचे मौजूद टेंडन में नरमी आ जाती है। सबसे ज़्यादा दर्द सीढ़ियां चढ़ते, कूदते या घुटना बेंड करते वक्त घुटने को सीधा करने पर होता है।

    डॉक्टर इंफ़्रापैटेलर टेंडिनाइटिस का निदान बच्चे के इतिहास और शारीरिक जांच के आधार पर करते हैं, लेकिन चोट कितनी लगी है यह देखने के लिए मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) भी की जा सकती है।

    दर्द से आराम पाने के लिए, बच्चों को उनकी एथलेटिक गतिविधियों में बदलाव करने, बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाइयां (NSAID) लेने और फ़िज़िकल थेरेपी करने के लिए कहा जाता है। लगातार रहने वाले दर्द का इलाज सर्जरी से रिपेयर करके किया जा सकता है, लेकिन आमतौर पर यह ज़रूरी नहीं होता।