डिलीवरी के बाद इन्फेक्शन

(पोस्टपार्टम इन्फेक्शन)

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२२

    डिलीवरी के तुरंत बाद, महिला का तापमान अक्सर बढ़ जाता है। डिलीवरी के बाद पहले 12 घंटों के दौरान 100.4 डिग्री फ़ारेनहाइट (38 डिग्री सेल्सियस) या उससे अधिक का तापमान इन्फेक्शन का संकेत दे सकता है, लेकिन इन्फेक्शन नहीं भी हो सकता है। बहरहाल, ऐसे मामलों में, महिला का मूल्यांकन उसके डॉक्टर या दाई द्वारा किया जाना चाहिए। डिलीवरी के 24 घंटे बीत जाने के बाद और अगर महिला के शरीर का तापमान 100.4 डिग्री फ़ारेनहाइट या उससे अधिक होता है दो मौकों पर कम से कम 6 घंटे के अंतर से, तो आमतौर पर पोस्टपार्टम होने वाले इन्फेक्शन का निदान किया जाता है।

    पोस्टपार्टम इन्फेक्शन शायद ही कभी होता है क्योंकि डॉक्टर उन स्थितियों को रोकने या उनका इलाज करने की कोशिश करते हैं जिनसे इन्फेक्शन हो सकता है। हालांकि, इन्फेक्शन, अगर वे विकसित होते हैं, तो गंभीर हो सकते हैं। इसलिए, अगर डिलीवरी के बाद पहले सप्ताह के दौरान किसी भी समय किसी महिला का तापमान 100.4 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक है, तो उसे डॉक्टर को बुलाना चाहिए।

    पोस्टपार्टम इन्फेक्शन हो सकता है

    • डिलीवरी से सीधे संबंधित (गर्भाशय या गर्भाशय के आसपास के भाग में होने वाली)

    • डिलीवरी से अप्रत्यक्ष रूप से संबंधित (गुर्दे, मूत्राशय, स्तन, या फेफड़े में होने वाली)