एरिथेमा नोडोसम

इनके द्वाराJulia Benedetti, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

एरिथेमा नोडोसम एक प्रकार का पेनिकुलाइटिस (त्वचा के नीचे की वसा की परत का शोथ) है जिससे त्वचा के नीचे छूने मात्र से दर्द करने वाले लाल या बैंगनी उभार (गाँठें) हो जाते हैं, ये अधिकतर पिंडली के अगले भाग पर होते हैं, लेकिन कभी-कभी बाँहों और अन्य स्थानों पर भी हो जाते हैं।

  • एरिथेमा नोडोसम आम तौर पर किसी दवा पर प्रतिक्रिया, किसी संक्रमण (जीवाणु, फ़ंगल या वायरल) या किसी अन्य विकार जैसे इंफ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के कारण होता है।

  • इसके आम लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, और व्यक्ति की पिंडलियों के अगले भाग पर दर्द करने वाले लाल उभार, जो इसकी पहचान हैं, शामिल हैं।

  • निदान लक्षणों के आधार पर की जाती है और संभावित कारण का संकेत देने वाले टेस्ट, जैसे छाती के एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, और बायोप्सी के नतीजों से मदद ली जा सकती है।

  • लोग संदिग्ध दवाएँ लेना रोक देते हैं, मूल स्थितियों या संक्रमणों का उपचार किया जाता है, और संपूर्ण विश्राम बेड रेस्ट, बिना स्टेरॉइड वाली शोथ-रोधी दवाओं, और कभी-कभी किसी कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा द्वारा दर्द से राहत दी जाती है।

(त्वचा की हाइपरसेंसिटिविटी और प्रतिक्रियाशीलता से जुड़े विकारों के विवरण भी देखें।)

अपने जीवन के तीसरे और चौथे दशक में मौजूद लोगों में, विशेष रूप से महिलाओं में, इस विकार के होने की संभावना अधिक होती है।

बहुत से मामलों में एरिथेमा नोडोसम किसी अन्य रोग का लक्षण या किसी दवा पर हुई प्रतिक्रिया होती है, लेकिन प्रभावित लोगों में से लगभग एक-तिहाई में कारण अज्ञात होता है।

इसके सबसे आम ट्रिगर में शामिल हैं

अन्य संभावित ट्रिगर में बैक्टीरियल संक्रमण (जैसे ट्यूबरक्लोसिस), वायरल संक्रमण (जैसे हैपेटाइटिस B), विभिन्न दवाएँ (जैसे सल्फ़ा वर्ग की एंटीबायोटिक्स दवाएँ, और मुखीय गर्भनिरोधक), गर्भावस्था, बेसेट रोग, और कई प्रकार के कैंसर शामिल हैं।

एरिथेमा नोडोसम के लक्षण

एरिथेमा नोडोसम की गाँठों में छूने मात्र से दर्द होता है और आम तौर पर वे पिंडलियों के अगले भाग पर होती हैं, वे देखने में उठे हुए उभारों और नील जैसी दिखती हैं, और धीरे-धीरे उनका रंग गुलाबी से लाल या बैंगनी, और फिर नीला-कत्थई हो जाता है। बुखार और जोड़ों में दर्द आम है।

एरिथेमा नोडोसम
विवरण छुपाओ
इस फ़ोटो में बैंगनी रंग का उभार (नॉड्यूल्स) दिखाया गया है, जो कि एरिथेमा नोडोसम की वजह से हुआ है।
तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

एरिथेमा नोडोसम का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी बायोप्सी

डॉक्टर के लिए दर्द करने वाली गाँठें आम तौर पर इसका एक स्पष्ट संकेत होती हैं।

कभी-कभी निदान की पुष्टि के लिए गाँठ को निकालकर उसका माइक्रोस्कोप से विश्लेषण (बायोप्सी) किया जाता है।

संभावित कारणों की तलाश के लिए अन्य टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें छाती का एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, और ट्यूबरक्लोसिस के लिए स्किन टेस्टिंग शामिल हैं।

एरिथेमा नोडोसम का उपचार

  • पैर उठाना और ठंडी सिंकाई/पट्टियाँ

  • दर्द के लिए बिना स्टेरॉइड वाली शोथ-रोधी दवाएँ (NSAID)

  • अंतर्निहित विकृतियों का उपचार

एरिथेमा नोडोसम लगभग हमेशा ही अपने-आप ठीक हो जाता है, और गाँठें उपचार के बिना आम तौर पर 3 से 6 सप्ताह में चली जाती हैं। बेड रेस्ट, ठंडी सिंकाई/पट्टियों, पैरों को उठाने, और बिना स्टेरॉइड वाली शोथ-रोधी दवाओं से गाँठों के कारण होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है। शोथ घटाने के लिए पोटेशियम आयोडाइड टैबलेट दी जा सकती हैं।

मुंह से ली जाने वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएँ प्रभावी होती हैं, लेकिन वे केवल अंतिम उपाय के रूप में दी जाती हैं, क्योंकि वे मूल संक्रमण, यदि पहचाना न गया हो, तो भी संक्रमण बढ़ा सकती हैं।

एरिथेमा नोडोसम कर सकने की संभावना वाली दवाओं को रोक दिया जाता है, और जो भी मूल संक्रमण या विकार हों उनका उपचार किया जाता है। यदि यह विकार किसी स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण के कारण हुआ हो, तो व्यक्ति को एंटीबायोटिक्स, जैसे पेनिसिलिन या सेफेलोस्पोरिन लेनी पड़ सकती है।