बैक्टीरियल वेजिनोसिस (BV)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

योनि क्या है?

आपकी योनि आपके गर्भाशय (जहां गर्भवती होने पर बच्चा बढ़ता है) को आपके शरीर के बाहर से जोड़ती है। कुछ लोग इसे जन्म नलिका कहते हैं। आपका वल्वा आपके शरीर के बाहर आपके पैरों के बीच का क्षेत्र है। बहुत से लोग गलती से वल्वा को योनि के रूप में संदर्भित करते हैं।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस (BV) क्या है?

BV एक बहुत ही सामान्य योनि संक्रमण है जो तब होता है जब आपकी योनि में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया (रोगाणु) संतुलन से बाहर हो जाते हैं। आपकी योनि में सामान्य रूप से कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं। ज़्यादातर अच्छे बैक्टीरिया होते हैं। अच्छे बैक्टीरिया खराब बैक्टीरिया के विकास को सीमित करके आपकी योनि को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यदि आपको BV है, तो अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा कम हो जाती है और खराब बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है।

  • आपको योनि निर्वहन हो सकता है (आपकी योनि से निकलने वाला गाढ़ा तरल) जो ग्रे या सफेद होता है और इसमें मछली जैसी दुर्गंध होती है

  • BV आमतौर पर दवा शुरू करने के कुछ दिनों बाद चला जाता है, लेकिन यह अक्सर वापस आ जाता है

  • यदि इलाज नहीं किया जाता है तो BV गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और यदि आप गर्भवती हैं तो उसमें जटिलताएं पैदा कर सकता है (जैसे पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिसीज)

BV किस कारण होता है?

BV आपकी योनि में विभिन्न बैक्टीरिया की मात्रा में बदलाव के कारण होता है। कोई नहीं जानता कि बदलाव का क्या कारण है या यौनक्रिया से समस्या आ सकती है। आपको BV हो सकता है भले ही आपने कभी यौनक्रिया न की हो। लेकिन यह अधिक सामान्य है यदि आप:

  • STI (यौन संचारित संक्रमण) से ग्रसित हैं

  • कई यौन साथी हैं

  • जन्म नियंत्रण के लिए IUD (अंतर्गर्भाशयी उपकरण) का उपयोग करते हैं

BV के लक्षण क्या हैं?

मुख्य लक्षण हैं:

  • पतला योनि निर्वहन जो ग्रे या सफेद होता है

  • निर्वहन जो मछली जैसी बदबू वाला है—यह गंध यौनक्रिया करने के बाद और आपकी माहवारी के दौरान अधिक तीव्र होती है

  • खुजली

अगर मुझे BV है तो डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

आपके डॉक्टर को आपके लक्षणों के आधार पर BV का संदेह होगा। निश्चित रूप से बताने के लिए, आपके डॉक्टर एक पेल्विक परीक्षा करेंगे। पेल्विक परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर पहले आपके वल्वा को देखते हैं और फिर आपकी योनि के अंदर देखते हैं। अंदर देखने के लिए, आपके डॉक्टर आपकी योनि को एक छोटे से उपकरण जिसे स्पेक्युलम कहा जाता है, उससे पकड़ कर खोलेंगे। आपके डॉक्टर इसका परीक्षण करने के लिए आपके निर्वहन (यदि आपको है) का एक नमूना लेंगे।

डॉक्टर BV का उपचार कैसे करते हैं?

  • यदि आप गर्भवती नहीं हैं, तो डॉक्टर मुंह से लेने के लिए एंटीबायोटिक्स निर्धारित करेंगे

  • यदि आप गर्भवती हैं, तो डॉक्टर आपकी योनि में लगाने के लिए औषधीय जेल या क्रीम निर्धारित करेंगे

  • यदि संक्रमण वापस आता है, तो आपको लंबे समय तक दवा लेनी पड़ सकती है

जब आपका इलाज किया जा रहा हो तो आपकी जन्म नियंत्रण विधि काम नहीं कर सकती है। BV के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ औषधीय क्रीम कंडोम और डायाफ्राम को कामज़ोर करती हैं।