प्रसवोत्तर अवधि का अवलोकन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग. २०२२

प्रसवोत्तर अवधि क्या है?

प्रसवोत्तर आपके बच्चे होने के बाद की समय अवधि को संदर्भित करता है। यह आमतौर पर प्रसव के बाद पहले 6 सप्ताह माना जाता है।

आप अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अपने शरीर को निम्नलिखित रूप से होने की उम्मीद कर सकती हैं:

  • जब तक ऊतक ठीक नहीं हो जाता तब तक आपकी योनि में दर्द रहेगा, और जब आप मूत्रत्याग करती हैं तो आपको जलन हो सकती है

  • आपकी योनि से 6 सप्ताह तक निर्वहन होगा

  • जैसे ही आपके स्तन दूध बनाना शुरू करेंगे, वे सूज जाएंगे और उनमें कसाव और दर्द महसूस हो सकता है

  • पहले एक या दो सप्ताह में थोड़ा उदास या चिंतित होना आम बात है, लेकिन अगर आप वास्तव में अवसाद महसूस करती हैं तो आप अपने डॉक्टर से मिलें—आपको प्रसवोत्तर अवसाद हो सकता है

  • आपको ऐंठन हो सकती है क्योंकि आपकी कोख (गर्भाशय) लगभग 2 सप्ताह में अपने सामान्य आकार में वापस सिकुड़ जाती है

  • यदि आप व्यायाम करती हैं, तो भी आपके पेट को अपने सामान्य आकार में वापस जाने में कई महीने लग सकते हैं

  • अपने सामान्य वज़न पर वापस आने में अधिक समय लग सकता है

  • खिंचाव के निशान (स्ट्रेच मार्क्स) दूर नहीं होते हैं, लेकिन वे समय के साथ फीके पड़ जाते हैं

पहले 3 या 4 दिनों के लिए आपकी योनि से निर्वहन रक्तरंजित होता है, कभी-कभी रक्त के थक्कों के साथ। फिर निर्वहन हल्का भूरा, फिर पीला या सफेद हो जाता है।

आप आमतौर पर अपने डॉक्टर को जन्म देने के 6 सप्ताह बाद दिखाएंगी सिवाय कि आपको समस्या हो और आपको उससे पहले अपने डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता हो।

प्रसव के बाद की अवधि के दौरान सबसे आम समस्याएं हैं:

मेरे प्रसव के ठीक बाद क्या होता है?

प्रसव के ठीक बाद, डॉक्टर और नर्स कुछ घंटों तक आप पर बारीकी से नज़र रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको बहुत अधिक रक्तस्राव नहीं हो रहा है।

आपको बहुत अधिक रक्तस्राव होने से बचाने के लिए, डॉक्टर निम्न कार्य कर सकते हैं:

  • आपकी कोख (गर्भाशय) को सिकुड़ने में मदद करने के लिए आपके पेट पर दबाव डाल सकते हैं

  • आपको एक दवा (ऑक्सीटोसिन) एक शॉट के रूप में या आपकी नसों में आपके गर्भाशय को सिकुड़ने में मदद करने के लिए दे सकते हैं

यदि आपकी बहुत अधिक रक्त की हानि होती है, तो डॉक्टर आपको IV तरल पदार्थ और कभी-कभी रक्त आधान देंगे।

आप प्रसव के कुछ समय बाद ही सामान्य रूप से खाना शुरू कर सकती हैं।

प्रसव के तुरंत बाद आपको मूत्रत्याग करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो सकती है, भले ही आपका मूत्राशय भरा हो, इसलिए:

  • आपको नियमित रूप से मूत्रत्याग करने के लिए कहा जाएगा

  • नर्स आपके मूत्राशय को खाली करने में मदद करने के लिए आपके पेट पर दबाव डाल सकती हैं

  • यदि आप मूत्रत्याग नहीं कर सकती हैं और आपका मूत्राशय भरा हुआ है, तो नर्स आपके मूत्र को निकालने के लिए एक मिनट के लिए आपके मूत्राशय में कैथेटर (एक पतली, लचीली ट्यूब) डाल सकती है

प्रसव के बाद आपको कब्ज़ हो सकता है, खासकर अगर आपको ओपिओइड दर्द की दवा दी गई हो। आपके डॉक्टर रेचक दवा या मल को नरम बनाने की दवा का सुझाव दे सकते हैं।

प्रसव के बाद आपको कुछ टीके लेने की भी आवश्यकता हो सकती है:

मैं कब घर जा सकती हूँ?

यदि आप और आपका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, तो आप आमतौर पर निम्नलिखित रूप से घर जा सकती हैं:

  • योनि प्रसव के बाद एक या दो दिन के भीतर

  • सिज़ेरियन प्रसवके बाद 4 दिनों के भीतर (सी-सेक्शन)

मैं कितनी जल्दी व्यायाम कर सकती हूँ?

प्रसव के बाद, आपको जितना जल्दी हो सके उठना चाहिए और इधर-उधर टहलना चाहिए।

  • यदि आपका योनि प्रसव हुआ है, तो आप जब चाहें आप हल्का व्यायाम शुरू कर सकती हैं, लेकिन जब तक आपके डॉक्टर इसे सहमति न दें तब तक गर्भावस्था से पहले का अपना पूर्ण व्यायाम नित्य-कर्म शुरू न करें।

  • यदि आपका सी-सेक्शन हुआ है, तो पूरी तरह से रिकवर होने और घाव भरने में लगभग 6 सप्ताह लगते हैं, और आपको तब तक बिल्कुल भी व्यायाम नहीं करना चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर सहमति न दें

प्रसव के बाद मेरा शरीर ठीक हो रहा हो उस दौरान मुझे क्या अपेक्षा करनी चाहिए?

यदि आपका योनि प्रसव,हुआ है, तो आपके योनि क्षेत्र में दर्द महसूस होना सामान्य है। मूत्रत्याग करने पर जलन हो सकती है। निम्नलिखित प्रयास करें:

  • प्रसव के बाद पहले 24 घंटों के लिए बर्फ या ठंडे पैक लगाएं

  • सुन्न करने वाली क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें

  • उस क्षेत्र को दिन में कुछ बार गर्म पानी से धोएं

  • उष्ण छिछले स्नान में बैठें (सिट्ज़ बाथ)

  • डोनट के आकार के तकिए पर बैठें

यदि आपका सी-सेक्शन:हुआ है।

  • यदि आपका घाव लाल हो जाता है या तरल पदार्थ निकलने लगता है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें

  • आप लगभग एक दिन बाद स्नान कर सकती हैं लेकिन तब तक स्नान न करें जब तक कि टांके न निकाल दिए जाएं

  • अपने टांके से सावधान रहें- नहाते समय उन पर स्क्रब न करें

  • कम से कम 2 सप्ताह तक अपनी योनि में कुछ भी (टैम्पोन सहित) न डालें

  • लगभग 6 सप्ताह तक भारी वज़न उठाने और कठिन गतिविधियों को टालें

  • लगभग 6 सप्ताह तक यौन क्रिया को टालें

प्रसव के किसी भी प्रकार के साथ, आपकी योनि से कई हफ्तों तक निर्वहन (द्रव) होता रहेगा:

  • 3 से 4 दिनों के लिए रक्तरंजित द्रव

  • लगभग 2 सप्ताह के लिए फीका भूरा द्रव

  • प्रसव के बाद लगभग 6 सप्ताह तक पीला सफेद द्रव

प्रसव के लगभग एक या दो सप्ताह बाद योनि से रक्तस्राव वास्तव में कुछ दिनों तक बढ़ सकता है। वह रक्तस्राव सामान्य है। यह तब आता है जब आपके गर्भाशय में प्लेसेंटा संलग्न होने वाली पपड़ी (स्कैब) गिर जाती है। आप सैनिटरी पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बवासीर

बवासीरआपके मलाशय और गुदा की दीवार में सूजी हुई नसें हैं।

प्रसव के दौरान धक्का देने से बवासीर हो सकता है या अधिक खराब हो सकता है। निम्नलिखित तरीकों से बवासीर के दर्द से राहत मिल सकती है:

  • उष्ण सिट्ज़ बाथ

  • दर्द की दवा के साथ जेल लगाना

स्तनपान

आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए स्तनपान स्वास्थ्य के लिये हितकर है।

यदि आप स्तनपान नहीं करा सकती हैं या नहीं कराना चाहती हैं, तो आपके स्तनों में कुछ दिनों तक बहुत दर्द और सूजन होगी जब तक कि वे दूध बनाना बंद नहीं कर देते। उन पर आइस पैक लगाएं, एक आरामदेह (स्नग) ब्रा पहनें जिसका अच्छा सपोर्ट हो और आइब्यूप्रोफेन जैसी दर्द की दवा लें।

यदि आप स्तनपान कराना चुनती हैं, तो डॉक्टर आपको सलाह देते हैं कि आप अपने बच्चे को पहले 6 महीनों के लिए केवल स्तन का दूध पिलाएं, फिर अगले 6 महीनों के लिए स्तन का दूध और बाकी भोजन दें। एक साल बाद, आप तब तक स्तनपान जारी रख सकती हैं जब तक आप या आपका बच्चा स्तनपान बंद करने के लिए तैयार नहीं हो जाते।

निप्पल दर्द और क्रैकिंग के साथ मदद करने के लिए:

  • अपने बच्चे को अपने निप्पल को सही से पकड़ने में मदद करें ताकि दूध पिलाते समय बच्चे का निचला होंठ अंदर न जाए

  • अपने बच्चे की स्थिति बदलने के लिए, अपने अंगूठे से अपने बच्चे के होंठ को धीरे से बाहर निकालें या सक्शन को रोकने के लिए बच्चे के मुंह में एक उंगली डालें और फिर से पकड़ने का प्रयास करें

  • रिसने वाले दूध को सोखने के लिए ज़रूरत पड़ने पर कॉटन पैड का इस्तेमाल करें

  • अपने निप्पल्स की सुरक्षा के लिए उन पर लैनोलिन क्रीम लगाएं

स्तनपान करते समय अपना अच्छा ख्याल रखें:

  • कम से कम 500 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड युक्त विटामिन लें

  • बहुत सारे तरल पदार्थ पीएं

  • प्रत्येक दिन लगभग 500 अतिरिक्त कैलोरी खाएं (सुनिश्चित करें कि अतिरिक्त कैलोरी फलों, सब्जियों और प्रोटीन के अच्छे स्रोत से हो)

  • यदि आप एक विशेष आहार पर हैं, जैसे कि शाकाहारी या वीगन आहार, तो अपने डॉक्टर से बात करें कि स्तनपान करते समय स्वस्थ आहार कैसे लें

कब यौन क्रिया करना ठीक है?

जब आप तैयार महसूस करें और कोई भी घाव या सर्जिकल चीरा ठीक हो जाए तो आप समागम फिर से शुरू कर सकती हैं।

ज़्यादातर महिलाएं जन्म देने के बाद 6 सप्ताह तक समागम में विलंब करती हैं जब तक कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हैं। इसमें अधिक समय लग सकता है यदि:

  • आपका सी-सेक्शन हुआ है

  • आपके प्रसव के कारण फट गया है

  • आपकी एपिसीओटॉमी की गयी थी (योनि क्षेत्र में एक छोटा सा चीरा जो आपके डॉक्टर द्वारा मुख को चौड़ा करने के लिए बनाया गया है)

जन्म नियंत्रण

जन्म देने के तुरंत बाद फिर से गर्भवती होना संभव है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के तुरंत गर्भवती होने की संभावना कम होती है। लेकिन कुछ महिलाएं स्तनपान कराने पर भी कुछ ही हफ्तों में गर्भवती हो सकती हैं।

आपके शरीर को गर्भावस्था से पूरी तरह से ठीक होने में एक या दो साल लगते हैं। डॉक्टर आपको फिर से गर्भवती होने से पहले कम से कम 6 महीने, लेकिन अधिमानतः 18 महीने इंतज़ार करने की सलाह देते हैं।

स्तनपान के दौरान एस्ट्रोजेन युक्त गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। आपको अपने गर्भाशय में IUD (अंतर्गर्भाशयी डिवाइस) लगाने के लिए 4 से 6 सप्ताह और डायाफ्राम के लिए 6 से 8 सप्ताह तक इंतज़ार करना होगा। अपने डॉक्टर से बात करें कि आपके लिए कौन सा जन्म नियंत्रण सही है।

प्रसव के बाद समस्याओं के चेतावनी संकेत क्या हैं?

यदि आपको निम्न में से कोई भी लक्षण है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:

  • भारी रक्तस्राव (2 घंटे से अधिक के लिए हर घंटे एक पैड भिगोना)

  • एक गोल्फ की गेंद से बड़े रक्त के थक्कों का पारित होना

  • बदबूदार निर्वहन

  • बुखार

  • पेट या सीने में दर्द

  • मूत्रत्याग करते समय दर्द, अपने मूत्राशय को खाली करने में परेशानी, या बहुत बार मूत्रत्याग करने की आवश्यकता

  • आपके स्तन में एक सख्त गांठ

  • स्तन दर्द, लालिमा और सूजन

  • आपके सी-सेक्शन चीरे के आसपास दर्द या निर्वहन

  • सांस लेने में परेशानी होना

  • पैर में दर्द

  • अत्यधिक उदासी, थकान, या अपने या अपने बच्चे की देखभाल करने में परेशानी

ये प्रसवोत्तर संक्रमण या अन्य गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं।