सेल्युलाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव. २०२३

सेल्युलाइटिस क्या है?

सेल्युलाइटिस आपकी त्वचा का एक जीवाणु संक्रमण है।

  • सेल्युलाइटिस एक आम त्वचा संक्रमण है जो तेज़ी से फैल सकता है और बहुत गंभीर हो सकता है

  • संक्रमित स्थान में तकलीफ़ होती है और वह लाल व गर्म होता है और सूज जाता है

  • सेल्युलाइटिस अधिकतर आपके पैरों पर होता है, लेकिन यह कहीं भी हो सकता है

  • अगर संक्रमण आपकी रक्तधारा में पहुंच जाए, तो यह जानलेवा हो सकता है

सेल्युलाइटिस क्यों होता है?

सेल्युलाइटिस आपकी त्वचा में प्रवेश कर जाने वाले रोगाणुओं (बैक्टीरिया) से होता है। त्वचा में खरोंचों, छेदों, सर्जरी, जलने, कवकीय संक्रमणों, पशुओं के काटने और त्वचा के विकारों के कारण बनने वाली छोटी-छोटी दरारों से बैक्टीरिया के प्रवेश की सबसे अधिक संभावना होती है। हालांकि, सेल्युलाइटिस ऐसी त्वचा में भी हो सकता है जो स्पष्ट रूप से चोटिल नहीं है।

सेल्युलाइटिस अक्सर स्टेफ़ाइलोकोकस बैक्टीरिया से होता है (स्टैफ संक्रमण)। सेल्युलाइटिस कर सकने वाले स्टेफ़ाइलोकोकस का एक प्रकार MRSA (मेथिसिलीन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस) कहलाता है। MRSA कई एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी होती है और इसका इलाज करना मुश्किल हो सकता है।

कमज़ोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को सेल्युलाइटिस उत्पन्न करने वाला संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है।

ऐसे लोगों में बार-बार सेल्युलाइटिस होने का जोखिम अधिक होता है, जो:

  • मोटापा

  • प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है

  • अन्य त्वचा रोगों, जैसे कि एक्ज़िमा या एथलीट्स फ़ुट से ग्रस्त होते हैं

  • जिनकी बाँह या पैर में सूजन होती है

  • जिनके पैरों की शिराओं में समस्याएँ होती हैं, जिसके कारण रक्त का प्रवाह सामान्य रूप से नहीं हो पाता

सेल्युलाइटिस के लक्षण क्या हैं?

  • त्वचा में लालिमा, सूजन, गर्माहट और दर्द

  • कभी-कभी पीले फ़्लूड से भरे फफोले

  • कभी-कभी बुखार और सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (सूजी हुई ग्रंथियां)

सेल्युलाइटिस की शुरुआत आमतौर पर एक छोटे और लाल चकत्ते से होती है जिसमें हल्की-सी चुभन होती है। संक्रमित स्थान का साइज़ तेज़ी से बढ़ सकता है। कुछ दिनों के भीतर यह आपकी पिंडली पर लगभग एक इंच जितने धब्बे से बढ़कर आपके पैर के निचले भाग को पूरी तरह ढक सकता है।

अगर संक्रमण रक्तधारा में प्रवेश पा जाए, तो आपको तेज़ बुखार, लो ब्लड प्रेशर और आपके कुछ अंगों का बंद पड़ जाना (सेप्सिस) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सेल्युलाइटिस है या नहीं?

डॉक्टर आपकी त्वचा की दिखावट के आधार पर सेल्युलाइटिस की डाइग्नोसिस करते हैं। इसकी डाइग्नोसिस की पुष्टि के लिए कोई परीक्षण नहीं है। हालाँकि, आपके पैर में हो रही लालिमा या सूजन ब्लड क्लॉट के कारण नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड जैसे कुछ परीक्षण कर सकते हैं।

अगर आपकी त्वचा का कोई भाग लाल व सूजा हुआ हो और उसमें दर्द हो रहा हो, तो तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं।

डॉक्टर सेल्युलाइटिस का इलाज कैसे करते हैं?

  • बैक्टीरिया को मारने के लिए एंटीबायोटिक्स दवाएँ

  • आमतौर पर आप मुंह से ली जाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाएँ लेते हैं, लेकिन जब संक्रमण गंभीर होता है, तो आपको ये दवाएँ हॉस्पिटल में शिरा के माध्यम से (IV) दी जाती हैं

  • अगर सेल्युलाइटिस आपके पैर में है, तो डॉक्टर आपसे उसे उठाने को कहेंगे

सेल्युलाइटिस की रोकथाम कैसे की जा सकती है?

  • त्वचा के घावों को साफ़ रखें, उन्हें किसी बैंडेज से ढककर रखें और सुरक्षा के लिए कोई एंटीबायोटिक क्रीम लगाएँ

  • पंजे के फ़ंगल संक्रमणों (जैसे एथलीट्स फ़ुट) और त्वचा की अन्य स्थितियों का इलाज करें, ताकि त्वचा में जो भी कटन-फटन या दरार हो उसे ठीक होने में मदद मिले

  • अगर आपको डायबिटीज़ हो या आपका रक्त संचरण ठीक न हो, तो अपने पंजों को प्रतिदिन जांचें, मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और उचित जूते पहनकर चोटों से बचें