प्रोस्टेटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मई २०२५
v26370641_hi

प्रोस्टेट किसे कहते हैं?

प्रोस्टेट पुरुष के मूत्राशय और लिंग के बीच मौजूद एक ग्लैंड होती है। ट्यूब (मूत्रमार्ग), जो पेशाब को मूत्राशय से लेकर प्रोस्टेट के बीच से लाकर लिंग से बाहर छोड़ देती है।

प्रोस्टेट एक तरल पदार्थ बनाता है, जिससे वीर्य स्वस्थ बना रहता है। सेक्स के दौरान पुरुष जो तरल पदार्थ इजेकुलेट कर देता है, लगभग वो सारा ही प्रोस्टेट द्वारा बनाया जाता है।

युवा पुरुषों में प्रोस्टेट अखरोट के आकार का होता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जाता है।

प्रोस्टेटाइटिस क्या है?

प्रोस्टेटाइटिस में आपके प्रोस्टेट में दर्द और सूजन आ जाती है।

प्रोस्टेटाइटिस के कारण क्या हैं?

कई बार, प्रोस्टेटाइटिस किसी इंफ़ेक्शन से होता है। आम तौर पर, इंफ़ेक्शन आपके पेशाब संबंधी सिस्टम के हिस्सों से लेकर आपके प्रोस्टेट तक फैल जाता है (जैसे आपके मूत्राशय या किडनी)। अन्य समय, प्रोस्टेटाइटिस संक्रमण के कारण नहीं होता है, लेकिन इसका सटीक कारण स्पष्ट नहीं है।

प्रोस्टेटाइटिस के क्या लक्षण होते हैं?

प्रोस्टेटाइटिस के लक्षण निम्नलिखित हैं:

  • आपकी कमर के निचले हिस्से, लिंग, अंडकोष, या वृषण कोष और गुदा के बीच वाले हिस्से (पेरिनियल क्षेत्र) में दर्द होना

  • बार-बार पेशाब आना और ज़्यादा तेज़ी से पेशाब करने की ज़रूरत महसूस होना

  • पेशाब करते वक्त दर्द या जलना महसूस होना

  • मल करते हुए दिक्कत होना

  • इरेक्शन के दौरान या चरमसुख के वक्त दर्द या दिक्कत का होना

पुरुष प्रजनन अंग

अगर प्रोस्टेटाइटिस का कारण बैक्टीरिया है, तो आमतौर पर लक्षण और ज़्यादा बुरे होते हैं:

  • बुखार, ठंड लगना, पेशाब करने में दिक्कत और आपके पेशाब में खून होना

  • प्रोस्टेट में मवाद

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे प्रोस्टेटाइटिस है?

आपका डॉक्टर आपसे आपके लक्षणों के बारे में पूछेगा, आपसे पेशाब का एक नमूना देने के लिए कहेगा और एक रेक्टल परीक्षण करेगा। रेक्टल परीक्षण के दौरान:

  • डॉक्टर दस्ताने पहनकर उंगली को आपके मलाशय (पाचन मार्ग का अंतिम छोर जहां मल जमा होता है) में प्रवेश कराता है

  • परीक्षण के दौरान, डॉक्टर आपके प्रोस्टेट को महसूस कर सकता है

  • अगर आपको प्रोस्टेटाइटिस है, तो आपके डॉक्टर द्वारा छुए जाने पर आपका प्रोस्टेट बहुत कोमल होगा

रेक्टल परीक्षण के बाद, आप पेशाब का एक और नमूना देंगे। डॉक्टर यह देखेगा कि आपके प्रोस्टेट को बहाने (प्रोस्टेट मालिश) के बाद, पेशाब में कहीं मवाद से भरी और ज़्यादा कोशिकाएं तो मौजूद नहीं।

डॉक्टर प्रोस्टेटाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर प्रोस्टेटाइटिस का उपचार अलग तरीके से करते हैं, चाहे वह बैक्टीरिया से हुआ हो या नहीं।

अगर बैक्टीरिया कारण हैं, तो

  • आपका डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स देगा, जिन्हें आपको सामान्यतः 30 दिनों तक लेना होगा

  • अगर आप बहुत ज़्यादा बीमार हैं, तो आपको नस के माध्यम से एंटीबायोटिक्स हासिल करने के लिए अस्पताल में रहना पड़ सकता है

अगर इंफ़ेक्शन उपचार के बाद भी अक्सर लौटता रहता है:

  • आपका डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स दे सकता है, जिन्हें आपको 6 सप्ताह या उससे अधिक समय तक लेना होगा

  • आपके प्रोस्टेट में मौजूद किसी तरह की मवाद को निकालने के लिए, आपकी सर्जरी की जा सकती है

अगर बैक्टीरिया कारण नहीं हैं, तो

आम तौर पर, प्रोस्टेटाइटिस को ठीक करना मुश्किल होता है, लेकिन आप लक्षणों का उपचार इन तरीकों से कर सकते हैं:

  • डॉक्टर को प्रोस्टेट मालिश आपके मलाशय में उंगली की मदद से करनी होती है

  • गर्म बाथ में बैठकर

  • दिमागी-शारीरिक कसरतें, ताकि आपकी मांसपेशियों को रिलैक्स होने में मदद मिल सके (बायोफ़ीडबैक)

  • दवाएँ जिनसे शौच करना आसान हो जाता है, दर्द और सूजन कम होते हैं, या आपकी प्रोस्टेट मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं

अगर लक्षण बहुत बुरे हैं और अन्य उपचार काम नहीं कर रहे, तो आपको अपने प्रोस्टेट के हिस्से को निकालने के लिए सर्जरी करानी पड़ सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID